बालोतरा में बाइक चोरी का खुलासा, जसोल पुलिस ने चोरी करने वाले दो बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार 7 बाइक बरामद..!!

बाड़मेर.. जिले के बालोतरा में बाइक चोरी का खुलासा, जसोल पुलिस ने चोरी करने वाले दो बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार 7 बाइक बरामद..!!

बाड़मेर.. जिले के जसोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरियों के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात बाइक बरामद कर लिया है।

जसोल व आसपास के क्षेत्र के गांव में पिछले कई दिनों से दुपहिया वाहन चोरी होने के मामलों को लेकर आमजन परेशान था। इस पर जसोल पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए। थानाधिकारी डिंपल कवर के नेतृत्व में गठित टीम ने दो बाल अपचारीओं की निशानदेही पर सात बाइक बरामद की गई है। बाल अपचारी को अपने संरक्षण में लिया गया है। जसोल थाना अधिकारी डिंपल कंवर ने बताया कि विशेष टीम का गठन कर भानपुरी गैंग के दो बाल अपचारीयो को गिरफ्तार किया गया है।कार्यवाही में थानाधिकारी डिंपल कंवर, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह,वीर सिंह हेड कांस्टेबल, चावण्ड सिंह, भूपेंद्र सिंह,प्रेमदान धन्नाराम, गेनाराम और रणजीत मौजूद रहे।

- Advertisement -
Share This Article
Exit mobile version