बालोतरा, 10 अगस्त 2025।
जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गिड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित एलडीसी संदीप मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सेवानिवृत्त कार्मिक के उपार्जित अवकाश (Earned Leave) की राशि में 14,20,580 रुपये का गबन करने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक बालोतरा रमेश ने बताया कि थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी राशि अपने बैंक खाते में स्थानांतरित की थी।

मामला कैसे खुला?
दिनांक 15 जनवरी 2025 को प्रार्थी लूणाराम पुत्र दुधाराम, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाऊ मूलराज, एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी, विद्यालय डेलूओं की ढाणी, सोहड़ा, थाना गिड़ा, ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट में बताया गया कि एलडीसी संदीप मीणा ने सेवानिवृत्त अध्यापक श्री शेराराम के पे-मैनेजर पर पारिवारिक विवरण में स्वयं के पुत्र-पुत्री एवं रिश्तेदारों को नामिनी दर्शाया। साथ ही मूल वेतन ₹52,300 के स्थान पर ₹97,300 दर्शाया गया।
इस बदलाव के आधार पर, आरोपी ने शेराराम के 300 अर्जित अवकाश का भुगतान स्वीकृति आदेश के बिना कर लिया और ₹14,20,580/- की राशि अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, शाखा सवाऊ पदमसिंह स्थित खाते में दिनांक 20 फरवरी 2024 को जमा करा ली।
जांच में क्या निकला?
- बैंक रिकॉर्ड, सीबीओ ऑफिस गिड़ा से प्राप्त दस्तावेज और विभागीय जांच रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि आरोपी ने धोखाधड़ी और गंभीर दुराचरण किया है।
- आरोपी, पद पर रहते हुए, आहरण एवं वितरण अधिकारी की जानकारी के बिना फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर राशि अपने खाते में डलवाई।
- विभागीय जांच में दोष सिद्ध होने के बाद आरोपी पहले ही निलंबित किया जा चुका था।
गिरफ्तारी और रिमांड
आरोपी संदीप मीणा पुत्र महेश मीणा, उम्र 26 वर्ष, निवासी भोटवाड़ा, किरवाड़ा, थाना बालघाट, जिला करौली, हाल निलंबित एलडीसी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाड़मेर, को गिरफ्तार कर 12 अगस्त 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गबन की गई राशि के संबंध में पुलिस की गहन पूछताछ जारी है और अन्य संभावित आरोपियों/सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।
धाराएं लागू:
भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 316(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज है।