किटनोद : प्रचंड गर्मी और लू से सिर्फ इंसान ही परेशान नहीं हैं, बल्कि मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है। बालोतरा के निकटवर्ती किटनोद में भीषण गर्मी से 26 भेड़ों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उपखंड मुख्यालय के किटनोद के पशुपालक भेड़ों को चराने गए थे। भीष्म गर्मी के कारण पिछले कुछ हफ्तों से तापमान में बढ़ौतरी होने से मौतें हो रही है। इससे पशुपालकों की लोगों की चिंता बढ़ गई है।
सोमवार की दिनभर लूं और गर्मी से पशुपालक कलाराम व विरमाराम देवासी की 26 भेड़ों की मौत हो गई। मृत भेड़ों के 15 दिन व 1 माह छोटे छोटे बच्चे भी गर्मी झेल नहीं पाएंगे। दिनभर की गर्मी से चारा चरने के बाद शाम को पानी पीते ही भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालकों ने पशु चिकित्सक को बुलाया। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ हेमंत कुमार ने कंपाउंडर राजुराम पंवार को तत्काल मौके पर भेजा, तब तक 26 भेड़ों की मौत हो चुकी थी। फिर चिकित्सक ने अन्य घायल भेड़ों का उपचार शुरू किया। जिसमें करीब 15-20 भेड़ों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र करण सिंह और हल्का पटवारी मानाराम पटवारी भी मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। सरपंच प्रतिनिधि ने पशुपालकों को कहा कि बढ़ते तापमान से पशुओं व अपना ख्याल रखें। हर परिस्थिति में ग्राम पंचायत की ओर मदद की जाएगी।