बाडमेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र में आम लोकसभा चुनाव में एक बुथ पर हुए फर्जीवाड़े को आज बुधवार पुनः मतदान हुआ पूरा मामला आपको बता दे की चौहटन के दुदवा खुर्द बुथ संख्या 50 पर 26 अप्रैल को चुनाव के दौरान एक व्यक्ती ने आरोप लगाया का चुनाव में फर्जीवाड़े का विरोध करने पर कुछ लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने एफआईआर में लिखा की धमकी देने वाले रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थक होने का दावा कर रहे थे पीड़ित थाने के चक्कर लगाता रहा परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई जितने में 1 मई को उसी मतदान केन्द्र की सीसीटीवी विडियो सामने आती है जिसमे साफ तौर से दिखाई देता है एक व्यक्ती ईवीएम मशीन के आगे खड़ा रहता हैं और मतदाता पहुंचने से पहले ही वोट दे देता हैं ऐसा सिलसिला कई मतदाताओ से साथ चलता रहता हैं फर्जी मतदान होता रहता है
जिसके बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पीड़ित की एफआईआर दर्ज को जाती है और जिला निर्वाचन अधिकारी इस बुथ पर कार्यरत 4 अधिकारियों को निलम्बित कर देते है निर्वाचन आयोग पुनः मतदान की घोषणा करते हुए आज 8 मई को मतदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं प्रशासन और पुलिस कड़ी सुरक्षा और सुविधा के साथ मतदान केन्द्र लगा कर मतदान करवाया जाता है शाम पांच बजे तक यहां 56 प्रतिशत मतदान होता है
लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले के दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 50 पर पुनर्मतदान के दौरान 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ। ज़िला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि एक निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पुनर्मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को दुधवा खुर्द के मतदान केन्द्र पर हुए पुनर्मतदान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 मतदाताओं में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी बताया कि वोट डालने आए मतदाताओं को बूथ पर छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर इत्यादि सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान में महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों, दिव्यांगों सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा रंजन द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
बालोतरा ज़िले की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें BALOTRA NEWS एप्प
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.balotranews.www