वरिया तगजी के ग्रामीणों ने एसडीएम सोनी से लगाई न्याय की गुहार

Bhagirath Ghanchi

बालोतरा- समीपवर्ती वरिया तगजी गांव के ग्रामीणो ने
एसडीएम नरेश सोनी को ज्ञापन सौंप मोहनलाल सेन को न्याय दिलाने की मांग की। एसडीएम नरेश सोनी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि खसरा संख्या/125 मोजा वरिया तगजी के सम्बंध में एक तरफा कार्यवाही में विरूद्ध मेरे द्वारा दिनांक 2 सितम्बर 2022 को प्रकरण संख्या 207 एलएएस 2022 मोहनराम पुत्र तेजाराम के नाम न्याय को लेकर लोकायुक्त जयपुर में दर्ज करवाया गया हैं। बताया कि मेरे द्वारा लोकायुक्त में पत्रावली को पेश किया गया है। जिसके अंतर्गत के
इससे पूर्व किसी भी प्रकार की मेरे विरुद्ध कार्यवाही नही की जाए। ग्राम वरिया तगजी के सम्बन्ध में तुलसाराम चौधरी गणपत सिंह, सुमेर सिंह, मंगाराम , रावताराम,गुलाब राम ,असला राम ,द्वारा अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई है। जो गलत है। तुलसाराम चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत वरिया तगजी की सरकारी भूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने, लोकायुक्त के आदेश की पालना कर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से की गई काश्त को नीलाम करने की मांग की गई है जो गलत है। इसको लेकर मेरे द्वारा लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज करवा न्याय की मांग की गई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि वंशाराम मेघवाल, ठा. भवानीसिंह, कुशलसिंह, मोहनराम, सांगसिंह, राजू सिंह, शंकरराम, रामाराम, जाबुराम, बलवन्तसिंह, महेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह ,हिमताराम सैन मौजूद रहे।

Balotra News Photo
Share This Article