Pay “आयुक्त” के दीवारों पर पोस्टर लगे, भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के नगर परिषद के आयुक्त के आरोप लगे पोस्टर लगाने वाला का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग़

Media Desk
खबर की सुर्खिया
  • बालोतरा: नगर परिषद आयुक्त के कथित पोस्टर वायरल का मामला आयुक्त शिवपाल सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोपों का पोस्टर हुआ वायरल, पोस्टर के खिलाफ नगर परिषद कार्मिकों में आक्रोश, नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन...

27 जून को बालोतरा में एक रोचक मामला सामने आया जिसमे नगर परिषद आयुक्त पद पर कार्यरत शिवपाल सिंह राजपुरोहित के विरोध मे अज्ञात लोगों ने Pay “आयुक्त” नाम से तस्वीर युक्त पोस्टर दीवारों पर चस्पा की ख़बर ने बालोतरा में सनसनी फैला दी

पोस्टर में लिखा था रिश्वतखोर और भ्रष्टाचारी भगाओ, बालोतरा बचाओ साथ ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 1064 भी दर्ज़ थे इसके साथ मे आयुक्त शिवपाल सिंह का फोटो और क्यूआर कोड लगा होने से मामला सामने आया

Balotra News Photo

कौन है बालोतरा नगर परिषद आयुक्त


आयुक्त पद नगर परिषद का सर्वोच्च पद होता हैं
और अभिन्न अंग भी होता हैं सभापति डेमोक्रेसी का हिस्सा होती है आयुक्त ब्यूरोक्रेसी(अफसरशाही, नौकरशाही) का हिस्सा होता हैं बालोतरा में आयुक्त पद पर बालोतरा जिला के ही सिणधरी तहसील के डंडाली गांव के निवासी जो कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से अपने गृह जिले मे लगातार चौथी बार शिवपाल सिंह राजपुरोहित आयुक्त पद का कार्यभार संभाल रहे है ये RAS रैंक के अधिकारी हैं

- Advertisement -
Ad imageAd image

क्या था मामला

27 जून मंगलवार कि शाम होते होते बालोतरा के समाचार व्हाट्सएप ग्रुप में ये ख़बर आती हैं कि नगर परिषद आयुक्त के दीवारों पर लगे पोस्टर की खबर प्रकाशित हुई तो बालोतरा प्रशासन मे खलबली मच गई आनन फानन मे कई पत्रकार और आमलोग पोस्टर देखने निकले पोस्टर की तस्वीरे लेकर सोशल मीडिया व समाचार प्रकाशकों ने न्यूज़ प्रकाशित हुई जिससे इस मामले को बड़ा रूप ले लिया

ठेकेदार यूनियन और सफाई कर्मचारी समेत नगर परिषद के अधिकारियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन


सुबह 28 जून बुधवार होते ही शाम को फैली खबर से व्याप्त होकर नगर परिषद के अधिकारियो और कर्मचारियों मे पोस्टर लगने से रोष जाहिर करते हुए ठेकेदार यूनियन और सफाई कर्मचारीयो के साथ बालोतरा की सड़को पर आयुक्त के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ देख कर शहर वासी अचंभित रह गए धीरे धीरे आम लोगो में Pay आयुक्त मामले को लेकर सूचना पहुंच गई ठेकेदार यूनियन ने अपनी एकता को लेकर नारे लगाए, नगर परिषद के अधिकारियो ने रोष जताया और जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक,OSD के नाम का ज्ञापन एसडीएम विवेक व्यास को सौपा और कहा आयुक्त के प्रति दुष्प्रचार और भ्रामक दावे करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो कार्यवाही नहीं होने से अधिकारियो समेत कर्मचारी भी कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी

Balotra News Photo

क्या ये घटना पहली बार हैं


ऐसी घटना बालोतरा के संदर्भ में पहली बार हैं लेकिन भारत मे भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप में पोस्टर चस्पा करना आम बात हैं सबसे पहले ऐसा मामला कर्नाटका में सामने आया था जिसमें बीजेपी सरकार पर घोटाले और कमीशन लेने के आरोपों पर कांग्रेस द्वारा ऐसे पोस्टर लगवाए थे हाल ही में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ ऐसे ही पोस्टर का मामला सामने आया है

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team