बालोतरा जिला निवासी महेश कुमार के जेएनवीयू राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमान कैलाश चौधरी द्वारा माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर बहुमान किया गया । इस दौरान चौधरी ने डॉ. महेश कुमार से बालोतरा नगर परिषद की ऐतिहासिक स्थिति, नगर परिषद की विभिन्न समस्याओं के समाधान, केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं – प्रधानमंत्री आवास योजना , स्मार्ट सिटी योजना इत्यादि के बारे में चर्चा की. इस मौके पर खेताराम प्रजापत, गोविंद सिंह कालूडी, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, दिनेश गहलोत आदि मौजूद थे.
चौधरी ने कहा कि डॉ. महेश कुमार ने स्थानीय निकायों की संस्थाओं पर उत्कृष्ट शोध कार्य किया है । उन्होंने कहा कि डॉ. महेश कुमार का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि डॉ. महेश कुमार के कार्य से बालोतरा को नई पहचान मिलेगी.
डॉ. महेश कुमार ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा बहुमान किए जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि वे स्थानीय निकायों की संस्था की दिशा और दशा को सुधारने में और अधिक योगदान देने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि वे बालोतरा को एक सुंदर और समृद्ध नगर बनाने के लिए काम करेंगे.