श्री श्याम शरणम् सेवा समिति (रजि.) बालोतरा द्वारा 27 सितंबर को श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।
समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि इस पाठ का आयोजन बालोतरा स्थित वृंदावन बगेची में सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो की प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। पाठ का वाचक विशाखापटनम से नरेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। पाठ के दौरान श्री श्याम चालीसा, श्री श्याम अष्टक, श्री श्याम आरती आदि का पाठ किया जाएगा। पाठ के समापन पर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ एक धार्मिक आयोजन है। उन्होंने बताया कि इस पाठ में सभी श्रद्धालुओं से भाग लेने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पाठ से लोगों को शांति और सुख मिलेगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीष लालवाणी, श्री श्याम सेना प्रभारी मोहन लालवाणी, भरत गोयल, कमलेश माली, सुनील लालवाणी, उत्तम व्यास आदि मौजूद रहे।
पाठ का कार्यक्रम:
- दिनांक: 27 सितंबर, 2023
- समय: सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक
- स्थान: वृंदावन बगेची, बालोतरा
- वाचक: नरेश शर्मा विशाखापटनम
- कार्यक्रम: श्री श्याम चालीसा, श्री श्याम अष्टक, श्री श्याम आरती आदि
- प्रसाद वितरण: पाठ के समापन पर
श्रद्धालुओं से आग्रह:
श्री श्याम शरणम् सेवा समिति (रजि.) बालोतरा द्वारा आयोजित श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ में सभी श्रद्धालुओं से भाग लेने का आग्रह किया गया है।