बालोतरा में हाल ही में देश के प्रति जागरूकता और देशभक्ति लाने के लिए बस स्टेंड परिसर में विधायक कोष से 12 लाख की लागत से 21 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था जिसके बाद उस ध्वज की गुणवत्ता और लागत के बारे में सवाल उठते रहें लेकिन 18 सितंबर के बाद वो राष्ट्रीय ध्वज उस स्थान पर नहीं मौजूद हैं
विशेषज्ञो का मानना है की ध्वज को लगाने में 4 लाख रूपए से अधिक खर्च नही हो सकते हैं जबकि प्रशासन ने विधायक कोष से 12 लाख रूपए खर्च किए हैं
राष्ट्रीय ध्वज को जब फहराया गया था तब भी वह ध्वज सही से लहरा नही पा रहा था बारिश के बाद ध्वज के कपड़े की खराब गुणवत्ता अस्तित्व ने आई और ध्वज भीग गया जिसके बाद वो लहरा नही पा रहा था
बालोतरा न्यूज़ ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया परंतु वे जवाब देने से एक किनारा कर दिया और बताया उनके पास इस संबंध ने जानकारी नहीं है
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज हवा से फट गया था जिसके बाद अपमान ना हो इसलिए सम्मान के साथ ध्वज को उतार दिया है घटना के एक सप्ताह के बाद भी वापस ध्वज को नही फहराया हैं