जोधपुर के डोली-धवा-कल्याणपुर क्षेत्र के ग्रामीण पिछले 15 सालों से जोधपुर से आ रहे रासायनिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रासायनिक पानी पूरे गांवों में फैल गया है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। कल ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया जब जिले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का दौरा था।
ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के काफिले को रोक कर अपनी समस्या को सामने रखा और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक अरुण चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और ट्रीटमेंट प्लांट बना दिया गया है।
इस जोजरीनदी के प्रदूषण के लिए से माननीय मंत्री जी ही ज़िम्मेदार हैं दस साल तक एक ईंट नही लगा पाये ओर अब बाड़मेर में लोगों ने घेरा तो बड़ी बड़ी फेंक रहे हैं इनकी तो इसी पानी मनवार करनी चाहिए थी @DoliThansingh सा बहुत ज़ोरदार मेहनत कर रहे हो।इस नदी ने हज़ारों वन्यजीवों की जान ली… pic.twitter.com/5VFLugQbf4
— Thar_Desert_Photography (@thardesertphoto) August 13, 2024
हालांकि, ग्रामीणों का कहना था कि समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे वे भड़क उठे। विधायक अरुण चौधरी और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई जो बाद में झड़प में बदल गई। इस दौरान विधायक को वहां से भागना पड़ा और नाराज ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर मुक्के बरसाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे विधायक अरुण चौधरी की किरकिरी (बेज्जती) हुई।
इस घटना के बाद आज विधायक अरुण चौधरी ने हालात का जायजा लेने के लिए डोली और अराबा गांव का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पानी की निकासी को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।