बालोतरा, 20 अक्टूबर 2024 – बालोतरा पुलिस ने “ऑपरेशन भौकाल” के तहत नकबजनी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाली शातिर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के अनुसार, पुलिस टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर 07 चोरों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को कबूल किया है।
अभियान और कार्यवाही:
“ऑपरेशन भौकाल” के तहत, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। पिछले एक वर्ष से बालोतरा और आस-पास की इलाकों में नकबजनी की वारदातें हो रही थीं, जिनमें सोने-चांदी और नकदी की चोरी प्रमुख थी। पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद जोधपुर की एक शातिर गैंग को इन वारदातों के लिए जिम्मेदार पाया।
प्रमुख वारदातें:
- 11 फरवरी 2024 को बालोतरा की शिव कॉलोनी में श्री वनेसिंह राजपूत के मकान से जेवरात और नकदी चोरी।
- 8-9 अक्टूबर 2024 की रात को जाह्नवी हॉस्पिटल के पास विनोद प्रजापत के मकान से की गई नकबजनी।
पुलिस की कार्रवाई:
थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और आसूचना के जरिए गैंग का सुराग जुटाया। पुलिस ने 07 मुलजिमों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस अब चोरी किए गए सामान की बरामदगी की कोशिश कर रही है।
यह गिरफ्तारी बालोतरा क्षेत्र में नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गिरफ्तार मुलजिम का विवरणः-
- आबिद हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी पटा नवेरी हवेली के पीछे, कसाईयों का वास, कुम्हारिया कुंआ, जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि.,
- मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद आरिफ जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी चडवों की गली पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि.,
- आसिफ अली पुत्र मोहम्मद असलम उम्र 18 वर्ष निवासी कबीर नगर, जोधपुर पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर कमि.,
- जाबिद पुत्र अनवर शाह जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी बकरामण्डी पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि.,
- मोहम्मद अली पुत्र अली हुसैन जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी बकरामण्डी पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि.,
- सदाम उर्फ बाबू पुत्र अबू बकर जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी बकरामण्डी पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि.,
- सोयब खां पुत्र मोहम्मद सलीम जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी बकरामण्डी पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर कमि. ।