भाखरपुरा गांव की घटना: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने खोला राज
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के भाखरपुरा गांव में दलित युवक श्रवण कुमार (25), पुत्र गंगदाराम मेघवाल, के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
क्या है मामला?
पड़ोसियों ईशराराम पुत्र अचलाराम एवं अन्य ने मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना (IPS) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुड़ामालानी पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने क्या किया?
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर घटना को सही पाया। पीड़ित श्रवण कुमार के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी और बलात्कार के तीन मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट करना कानून के खिलाफ है।
#बाड़मेर के एक युवक के साथ मारपीट करने का फोटो व वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है यह वायरल वीडियो गुड़ामालानी पुलिस थाने के भाखरपुरा गांव का बताया जा रहा है@Barmer_Police इस मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करे !!@RajPoliceHelp @RajCMO @BhajanlalBjp pic.twitter.com/pxDfaSSxqK
— RAMDEV CHOTIYA (@RamdevChotiya76) January 11, 2025
गुड़ामालानी थाने में प्राथमिकी संख्या 8/11.01.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीन आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
घटना में शामिल तीन आरोपियों, ईशराराम, भलाराम और पिसरान अचलाराम (सभी जाति कलबी, निवासी खारवा), को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस की तत्परता से पीड़ित को न्याय की उम्मीद
पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया और मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (त्वरित अनुसंधान सेल) बाड़मेर को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने क्षेत्र में जातिगत हिंसा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।