सिवाना ने ‘ऑपरेशन अश्ववेग’ में नकबजनी का पर्दाफाश — ₹6 लाख के जेवरात बरामद, 3 गिरफ्तार

Media Desk

बालोतरा, 19 सितंबर 2025 — थाना सिवाना की पुलिस ने “ऑपरेशन अश्ववेग” के तहत एक नकबजनी के मामले का सफल पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 06 लाख रुपये के लगभग सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा रमेश आईपीएस ने बताया कि नीरज शर्मा आरपीएस एवं वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में थानाधिकारी दिनेश डांगी के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम रमणिया में हुए मामले की जांच कर नकबजनी का खुलासा किया। प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार घटना दिनांक 11.09.2025 को हुई थी जब पीड़िता श्रीमती सुंदर देवी व परिवार खेत में गए हुए थे और अज्ञात चोरों ने उनके घर के कमरे के ताले तोड़कर अलमारी के लॉक तोड़े। चोरी हुए सामान में सोने की कंठी, तेड़िया, टोपस, तथा चांदी के कंदौरे, बाजूबंद, बोरिया, फूल, चूड़ियाँ, पायल, कांकणी, हथफूल सहित अन्य आभूषण और ₹10,000 नकद शामिल थे। प्रकरण में धारा 331 (3), 303 (ए) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि तकनीकी सहायता, पारंपरिक पुलिसिंग और सूचना-संकलन के माध्यम से आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी और उनके विवरण इस प्रकार हैं:

Balotra News Photo
  • जगदीश, पुत्र मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी रमणिया, थाना सिवाना।
  • ईश्वरसिंह, पुत्र हिरसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी दरबलों की ढाणी, थाना सिवाना।
  • मूलसिंह, पुत्र मगसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी भागवा आर, थाना सिवाना।

अतिरिक्त जांच में आरोपितों की निशानदेही पर लगभग 4 तोला सोने के आभूषण और करीब 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6,00,000 बताई जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ और अन्वेषण जारी है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

पुलिस अधीक्षक रमेश आईपीएस ने कहा कि जिले में रहने वाले आम नागरिक निडर होकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें और पुलिस को सहयोग प्रदान करें। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और चोरी की सम्पत्ति के असली मालिकों तक वस्तुओं की वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team