बालोतरा पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन अश्ववेग” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरित बैटरियां तथा वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद कर बैटरी चोर अशोक सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं शत-प्रतिशत बरामदगी के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरफूलसिंह आरपीएस एवं वृताधिकारी पचपदरा विकास कुमार आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी पचपदरा अचलाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
दिनांक 09 दिसंबर 2025 की रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगाकर खेड़ रोड स्थित नवनिर्मित कॉलोनी में ले गया। आगे रास्ता बंद होने पर आरोपी वाहन को मौके पर छोड़कर अंधेरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
इससे पूर्व दिनांक 07 दिसंबर 2025 को सरहद हेमपुरा स्थित एयरटेल टॉवर से 46 बैटरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर परंपरागत पुलिसिंग व आसूचना संकलन के आधार पर अशोक सिंह पुत्र मोहनसिंह, जाति राजपूत, उम्र 21 वर्ष, निवासी सिटी पार्क के पीछे, बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में संगठित गिरोह द्वारा किराए के वाहनों से सुनियोजित तरीके से मोबाइल टावरों को निशाना बनाने का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है। 🚓








