पहलगाम (जम्मू-कश्मीर):
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरान घाटी, पहलगाम में मंगलवार को चार हथियारबंद आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है।
अमित शाह पहुंचे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर
कश्मीर :पहलगाम में आतंकी हमले से 27 लोगों की मौत,हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना,पर्यटक हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए अमित शाह पहुंचे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर
कश्मीर :पहलगाम में आतंकी हमले से 27 लोगों की मौत,हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना,पर्यटक हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए अमित शाह पहुंचे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर #Pehalgam #TerroristAttack pic.twitter.com/ROecNlRTyK
— Balotra News – बालोतरा न्यूज़ (@BalotraNews) April 22, 2025
@HMOIndia अमित शाह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना।@adgpi @IAF_MCC @indiannavy @IAF_MCC @narendramodi @PMOIndia #Pahalgam #pahalgamattack #Pahalgamterroristattack pic.twitter.com/WQ8IEJ7H6g
— NSG_Commandos Fan🇮🇳 (@NSG_Commando1) April 22, 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का पहला बड़ा फ़ैसला। प्रधानमंत्री की CCS बैठक का नतीजा
पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
अटारी बॉर्डर को बंद किया गया
सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग बंद
दिल्ली से पाकिस्तानी अधिकारियों को 1 हफ़्ते में वापस जाना होगा,उच्चायोग बंद
पाकिस्तान के नागरिक भारत नहीं आ सकेंगे
हाई कमीशन से डिफेंस अटैची हटाए जाएंगे, हाई कमीशन से सलाहकार हटाए जाएंगे, तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया : MEA
#BreakingNow: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला
◆PAK से सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द- MEA
◆अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद किया गया- MEA
◆पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक: MEA
💥 घटना कैसे हुई?
मंगलवार दोपहर को, पर्यटक बैसरान की सुंदर वादियों में घूम रहे थे, तभी चार आतंकी घने जंगल से निकलकर अचानक फायरिंग करने लगे। पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं गईं। हमले के बाद भगदड़ मच गई। वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज़ और पर्यटकों की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने पहले से योजना बनाकर सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों को हेलीकॉप्टर के ज़रिए श्रीनगर और अनंतनाग के अस्पतालों में पहुंचाया गया, क्योंकि सड़क मार्ग बेहद कठिन था।
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर रवाना होंगे।
— Abhishek Yadav (@abhisheky531) April 22, 2025
शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ।
ओम शांति🙏#Kashmir #Pahalgam pic.twitter.com/oxxvm3WnFA
🕯️ मृतकों में ओडिशा और कर्नाटक और विदेशी नागरिक भी शामिल
मृतकों में ओडिशा के भुवनेश्वर और कर्नाटक के शिवमोगा से आए पर्यटक भी शामिल हैं। कर्नाटक के मंजूनाथ, जो अपनी पत्नी पल्लवी के साथ घूमने आए थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पल्लवी ने मीडिया को बताया,
“आतंकियों ने मंजूनाथ को गोली मारते हुए कहा – ‘जाओ, मोदी को बता देना…'”
स्थानीय लोगों की बहादुरी की वजह से पल्लवी की जान बच सकी।
⚠️ कौन है जिम्मेदार?
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन “कश्मीर रेजिस्टेंस” ने ली है। उनका दावा है कि यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बाहरी लोगों के बसने के विरोध में किया गया। साथ ही आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) और LeT (लश्कर-ए-तैयबा) की भूमिका पर भी सुरक्षा एजेंसियां शक जता रही हैं।
🛡️ सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
हमले के तुरंत बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि
“दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, और जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तुरंत दो राहत टीमों को घाटी भेजा है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
🌍 अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयोगवश, हमले के दिन ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर थे। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता प्रकट की है।
📷 तस्वीरों और वीडियो में कैद हुई दहशत
हमले के बाद सामने आए वीडियो फुटेज और फोटो गैलरी में घटनास्थल की भयावहता झलकती है। पर्यटक जो छुट्टियाँ मनाने आए थे, अब उनका सफर आंसुओं और खून से सना रह गया।