सिणधरी : मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

बालोतरा (सिणधरी), 5 फरवरी – राजस्थान के बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बालोतरा-सिणधरी के बीच पायला कला गांव के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पायला खुर्द गांव की सरहद में एक घुमावदार मोड़ पार करते ही तेज रफ्तार बोलेरो और ऑल्टो कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

- Advertisement -

मृतकों की सूची

इस हादसे में एक ही परिवार के दादा, पोता-पोती, बेटा और बहू की मौत हो गई। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अशोक कुमार (60) पुत्र शिवलाल सोनी
2. श्रवण (28) पुत्र अशोक कुमार सोनी
3. मनदीप (4) पुत्र प्रवीण कुमार सोनी
4. रिंकू (6 माह) पुत्री अरुण कुमार
5. ब्यूटी (28) पत्नी अरुण कुमार (अस्पताल ले जाते समय निधन)

घायलों की स्थिति

हादसे में घायल 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
• अरुण कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार सोनी
• अभिनंदन (5) पुत्र अरुण कुमार
• मोमताराम (75) पुत्र गुणेशाराम, निवासी डांगेवा पायला खुर्द
• ताजाराम पुत्र नरसाराम
• दूदाराम पुत्र नरसाराम
• राणाराम पुत्र मोमताराम
• दिनेश पुत्र सताराम
• चंदाराम पुत्र मोमताराम

बोलेरो सवार अहमदाबाद से लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार लोग मोमताराम के लकवाग्रस्त होने के बाद अहमदाबाद में इलाज करवा कर घर लौट रहे थे। लेकिन घर से महज 5 किलोमीटर पहले ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ओवरटेक करना थी।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू किया। मंगलवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -

गांव में शोक की लहर, नेताओं ने जताया दुख

इस हादसे ने पायला कला गांव में शोक की लहर दौड़ा दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विधायक हमीर सिंह भायल, सांसद उम्मेदराम बेनीवाल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कैलाश चौधरी, अनंतराम विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version