बालोतरा: विशनाराम मेघवाल की हत्या पर सर्व समाज आक्रोशित, आज बालोतरा बंद का आह्वान

बालोतरा में नेहरू कॉलोनी में हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले ने शहर में आक्रोश फैला दिया है। असाड़ा निवासी और पेशे से टेंट व्यवसायी विशनाराम मेघवाल की चाकू मारकर हत्या के 46 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण अब भी फरार है।

क्या है मामला?

घटना नेहरू कॉलोनी में हंसराम मेघवाल के घर विवाह समारोह के दौरान हुई। विशनाराम टेंट खोलने के दौरान एक गाड़ी के पास खड़ा था, तभी हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण वहां पहुंचा और गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ। गाली-गलौज के बाद कहासुनी बढ़ी और हर्षदान ने विशनाराम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

विशनाराम को तुरंत नाहटा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हालांकि, जोधपुर पहुंचने से पहले ही विशनाराम ने दम तोड़ दिया।

सर्व समाज का धरना और बालोतरा बंद का ऐलान

हत्या के बाद से विशनाराम के परिजनों और सर्व समाज द्वारा नाहटा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना जारी है। समाज की मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए। कलेक्टर और एसपी के साथ वार्ता असफल रही है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

- Advertisement -

आज सर्व समाज ने बालोतरा बंद का आह्वान किया है। बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं, जहां न्याय और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो रही है।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी कुंदन कांवरिया के निर्देशन में आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी हर्षदान चारण पिछले दो दशकों से गंभीर अपराधों में लिप्त है और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है ।

शहर में दहशत का माहौल

घटना के बाद नेहरू कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।

पीड़ित परिवार की मांग

विशनाराम के परिजनों और समाज ने प्रशासन से स्पष्ट मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ सरकारी सहायता दी जाए।

बालोतरा की जनता न्याय की मांग के साथ एकजुट हो गई है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ पाती है और प्रशासन किस तरह इस गुस्से को शांत करता है।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version