कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित अन्नकूट मेला — रणछोड़राय मंदिर खेड़ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Media Desk

मारवाड़ के तीर्थराज के रूप में विख्यात सनातन तीर्थ स्थल श्री रणछोड़राय मंदिर, खेड़ में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पारंपरिक 56 भोग अन्नकूट प्रसादी मेले का भव्य आयोजन हुआ। प्रातः 5 बजे मंगला आरती के साथ ही विभिन्न गांव–कस्बों से श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा, जो संध्या आरती तक दर्शन व प्रसादी ग्रहण के लिए निरंतर बना रहा।


✨ 111 व्यंजनों से अर्पित भव्य महाभोग

मंदिर के मुख्य ठाकुरजी सहित अन्य प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र, मोर मुकुट और स्वर्णाभूषणों से अलंकृत शृंगार किया गया।
मुख्य महाआरती व 56 भोग आरती के दौरान ने ठाकुरजी को 111 व्यंजनों का महाभोग अर्पित किया। इसके पश्चात हज़ारों किलो अन्नकूट प्रसादी का वितरण आरंभ हुआ, जो देर शाम तक निरंतर जारी रहा।

Balotra News Photo

🍲 विशाल प्रसादी वितरण — 35 हजार किलो

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दौलत आर. प्रजापत ने बताया कि—

  • 96 घंटे पूर्व से ही भगवानदास लोहिया व महेश सिंहल के नेतृत्व में
    50 हलवाइयों की टीम व्यंजन बनाने में जुटी रही
  • 150 मजदूरों ने मेले से 24 घंटे पहले से व्यवस्थाएं संभाली
  • ट्रस्ट के 50 कार्यकर्ताओं ने पग-पग पर सेवा दी

तैयार व्यंजन सूचीः

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo
श्रेणीप्रकार
मेवे की मिठाइयाँ8
मावा मिठाइयाँ8
चने की मिठाइयाँ
हलवा6
नमकीन (हरी व सूखी)31
सब्जियाँ40
फल10
कुल व्यंजन111

सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 35,000 किलो अन्नकूट प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की गई।


🚩 मेले में उमड़ा जनसैलाब

दूर-दराज गांवों से अनेक श्रद्धालु पैदल भी पहुंचे।
दर्शन व्यवस्था हेतु अलग-अलग कतारों के लिए रेलिंग लगाई गई।
झूले, खाने-पीने की स्टॉल, प्रसाद एवं पूजा सामग्री दुकानों के साथ मेले में पूरे दिन रौनक बनी रही।


🌟 जनप्रतिनिधियों ने लिए दर्शन

मेले में प्रमुख तौर पर—

  • पूर्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी
  • पूर्व विधायक मदन प्रजापत
  • भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी

ने ठाकुरजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


🙏 आयोजन संपन्न — भक्ति और सेवा का अनुपम संगम

आयोजन में ट्रस्ट के
महेंद्र अग्रवाल, अयोध्या प्रसाद गोयल, भगवानदास लोहिया, राधेश्याम सराफ, महेश सिंहल, रामचंद्र घांची, रविंद्र रामावत सहित
अजय गुप्ता, रामनिवास सिंहल, परमानंद सोनी, अजय पारीक, नरसिंह माली आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team