क्या आपके पास भी आ रहे हैं विदेशी व्हाट्सएप कॉल, तो रहे सावधान! आप भी हो सकते है Sextortion का शिकार

क्या आपके पास भी आ रहे हैं विदेशी व्हाट्सएप कॉल, तो रहे सावधान! आप भी हो सकते है Sextortion का शिकार

इन दिनों भारतीय मोबाइल फोन यूजर को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल आ रहे हैं

कैसे हो रहा है ये साइबर फ्रॉड
अनजान नंबर से आए कॉल को अगर आपने स्वीकार करते ही सामने से आपको एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देंगी वो वीडियो कॉल में आपको इशारों के माध्यम से आपसे बात करने की कोशिश करेगी इतना होते ही आपका कॉल समाप्त (कट) हो जाएगा कुछ देर में ही आपकी बातचीत वाला वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो आपको ही भेजा जाएगा और आपको उस आपतिजनक विडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की धमकी दी जाएगी ऐसा ना करने के बदले आपसे धनराशि की मांग की जाएगी ये सब धोखाधड़ी कुछ टूल का उपयोग करके स्टॉक विडियो को प्रदशित किया जाता हैं और उस कॉल को स्क्रीन रिकॉर्ड कर दिया जाता है जिसमें आपकी हरकतों को कैद कर दिया जाता हैं कुछ लोग बेइज्जत होने के डर से इस साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं पर आप एक जिम्मेदार नागरिक है सर्वप्रथम आप ऐसे अनजान नंबर से कॉल को तुरन्त अस्वीकार करे उस नंबर को ब्लॉक कर रिपोर्ट करे

अगर आप भी इस साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए है तो क्या करे

- Advertisement -

सबसे पहले आपको घबराना नहीं हैं आपको तुरन्त साइबर सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in पर या 1930 पर कॉल करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी व जिस नंबर से कॉल आई है वह नंबर सांझा कर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत करनी हैं जिससे पुलिस उस नंबर तो तुरन्त ब्लॉक या बैन करवा कर अन्य नागरिकों को बचाया जा सके और ऐसे व्यक्तियों को ट्रैक कर साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही जा सके

इस फ्रॉड से बचने के उपाय

आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को अपडेट करे फिर व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं प्राइवेसी पर क्लिक करें अब एक नया ऑप्शन कॉल का दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे अननोन कॉल साइलेंट वाले ऑप्शन को ऑन कर दे जिससे अनजान नंबर से कॉल आने वाले साइलेंट हो जाएंगे आपको नंबर विदेशी या संधिध प्रतीत होने पर उस नंबर को ब्लॉक कर रिपोर्ट कर दे जिससे वे नंबर व्हाट्सएप के द्वारा बैन कर दिए जाएंगे आपको यह भी ध्यान रखना है आपकी सोशल मीडिया की प्रोफाइल को हमेशा प्राइवेट या लॉक रखें और अपनी पहचान व मोबाइल नंबर कही भी ज़ाहिर न करे ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमे साइबर अपराधी की माँग पूरी नहीं करने पर आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल के ज़रिये आपके परिचित लोगो को वह आपतिजनक वीडियो भेज़ दिया ज़ाता हैं अगर आप सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक रखते हैं तो ऐसा करना संभव नहीं हैं

बालोतरा न्यूज़ द्वारा जनहित में जारी

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version