बालोतरा, राजस्थान: विशनाराम मेघवाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण को पुलिस ने गुजरात के वाव कस्बे के निकट सातलपुर रोड पर स्थित ‘अलखनो ओटलो’ धार्मिक स्थल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद पिछले दो माह से फरार था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। हर्षदान जिला स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था।
घटना का विवरण:
10 दिसंबर 2024 को बालोतरा कस्बे में विशनाराम मेघवाल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना के दिन विशनाराम नेहरू कॉलोनी में टेंट का कार्य कर रहा था, तभी आरोपी हर्षदान चारण वहां पहुंचा और मोहल्ले में गेट लगाने को लेकर विवाद करने लगा। विवाद के दौरान हर्षदान ने विशनाराम से गली में टेंट लगाने के लिए जबरन हफ्ता मांगना शुरू किया। मना करने पर आरोपी ने विशनाराम के साथ गालीगलौच की और फिर चाकू निकालकर उसके पेट और सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोटों के चलते विशनाराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस की कार्यवाही:
वारदात के बाद आरोपी हर्षदान फरार हो गया था, जिससे आमजन में भारी रोष फैल गया। धरना-प्रदर्शन के बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 12 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने राजस्थान के जोधपुर, पाली, उदयपुर, जालौर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, अजमेर सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में करीब 17,500 किलोमीटर का पीछा किया।
गिरफ्तारी का विवरण:
डीएसटी बालोतरा और साईक्लोनर टीम जोधपुर ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी का सुराग लगाया। आरोपी गुजरात के वाव कस्बे के पास स्थित ‘अलखनो ओटलो’ धार्मिक स्थल पर छिपा हुआ था। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वारदात के बाद वह जोधपुर होते हुए अहमदाबाद, फिर हरिद्वार, मथुरा, नंदगांव, गौरीकुंड और प्रयागराज में साधु-संतों के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर छिपा रहा। अंततः वह फिर से गुजरात आ गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: हर्षदान चारण
- पिता का नाम: चन्द्रदान
- आयु: 32 वर्ष
- जाति: चारण
- निवासी: भाण्डियावास, हाल महादेव कॉलोनी, बालोतरा
जांच और पूछताछ जारी:
आरोपी हर्षदान चारण से पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या के इस प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बहाल हुआ है और आमजन में व्याप्त आक्रोश को भी शांति मिली है।