बालोतरा के समदड़ी रोड़ क्षेत्र में 15 महीने पहले हुई चोरी की वारदात का बालोतरा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बाड़मेर के रतनगिरी पुत्र नरपतगिरी जाति गोस्वामी निवासी आकोड़ हाल विश्णु कोलोनी बाड़मेंर ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के ज़रिए बालोतरा की रहने वाली नाबालिग बालिका से फॉलोवर बना कर दोस्ती की और कई दिनों तक कॉल और मैसेज के माध्यम से आपस में बात करने लगे और दोनों में मित्रता हो गई
जिसके बाद लड़की ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि बाड़मेर निवासी रतनगिरी ने उसे ब्लैकमेल करने लगा और रुपये की माँग करने लगा, नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी
जिससे डर कर नाबालिग बालिका ने बाड़मेर निवासी रतनगिरी को अपने घर में पड़े गहनों और नक़दी की बारे जानकारी दी और उसके द्वारा चोरी करवाने की योजना बनाई आरोपी रतनगिरी ने अपने रिश्ते में साला लगने वाले नाबालिग लड़के के साथ बालोतरा पहुँचा अपने योजना के मुताबिक़ तथा नाबालिग लड़की से प्राप्त जानकारी से देर रात समदड़ी रोड़ क्षेत्र में पहुँचे और इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मित्र रही नाबालिग़ बालिका के घर में आरोपी ने प्रवेश किया
इनकी योजना के मुताबिक़ नाबालिग़ बालिका द्वारा आरोपी को बक्शे के अंदर रखे गहने और नक़दी की चोरी करवाकर आरोपी वापस बाड़मेर की ओर फ़रार हो गया
चोर बहुत ही शातिर था वह पकड़ में आने से बचने के लिए गहने सोना चाँदी बेचने की बजाय आरोपी रतनगिरी ने बाड़मेर ने स्थित बैंकों में गहनों को रख कर उस पर गोल्ड लोन ले लिया ,
अब बालोतरा पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफ़ाश करते हुए बताया कि आरोपी रतनगिरी ने चोरी की घटना को अंजाम देने को स्वीकार लिया हैं आरोपी से नक़दी और गहनों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी हैं तथा पुलिस को बैंक को रिकॉर्ड प्राप्त करवाने के लिए निर्देश दे दिये गए हैं.