बालोतरा, 26 अप्रैल।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर (आईपीएस) के निर्देशन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गहन साईबर पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस ने भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की है। इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस टीमों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
थाना बालोतरा क्षेत्र में वाडिया मस्जिद के पास रहने वाले सलीमखां पुत्र बरकतखां (उम्र 39 वर्ष) को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने एवं भय फैलाने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया।

थाना गिड़ा क्षेत्र में जोरड़ियों की ढाणी, केसुम्बला निवासी अब्दूल खां पुत्र कादर खां (उम्र 30 वर्ष) को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में तकनीकी विश्लेषण और सूचना संकलन के आधार पर हिरासत में लिया गया।
थाना सिवाना क्षेत्र में जागसा गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र दीपाराम (उम्र 25 वर्ष) को धार्मिक भावनाएं आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।