- बालोतरा पुलिस ने वाहन चोरी पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई करते हुए आरोपी रावताराम उर्फ राउराम पुत्र मेहराराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष निवासी खोथावास, अरणीयाली को गिरफ्तार किया।
- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई महीनों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
- आरोपी ने डीसा(गुजरात), जोधपुर, बाड़मेंर व बालोतरा आदि जिलों में 25 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
- पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 बाइक बरामद की हैं।
बालोतरा पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक अंतर्राज्यीय मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 25 वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 बाइक भी बरामद की हैं।
अंतरराज्यीय आले-दर्जे के दुपहिया वाहन चोर रावताराम उर्फ राउराम पुत्र मेहराराम जाति जाट उम्र 24 वर्श निवासी खोथावास, अरणीयाली पुलिस थाना धोरीमन्ना पुलिस थाना बाड़मेंर को दस्तयाब कर उसकी निषादेही से कुल 19 चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद करने मे महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई।
उक्त रावताराम उर्फ राउराम ने डीसा(गुजरात), जोधपुर, बाड़मेंर व बालोतरा मे कुल 25 चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। आरोपी ने मादक पदार्थ के नशे की आपूर्ति के लिए दुपहिया वाहनो की चोरी करना बताया है। आरोपी रावताराम उर्फ राउराम से गहनता से पूछताछ जारी है।
आरोपी ने डीसा(गुजरात), जोधपुर, बाड़मेंर व बालोतरा आदि जिलों में 25 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निष्कर्ष:
बालोतरा पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत की सांस आई है। पुलिस ने एक कुख्यात बाइक चोर को गिरफ्तार कर क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।