जिला बालोतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 47 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में दो तस्कर आसिफ भाई और गौतम सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी KIA कार (GJ 23 CG 6777) भी ज़ब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी सिवाना और जिला विशेष टीम के प्रभारी उप निरीक्षक ईमरान खां के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारतमाला टोल सरहद मुठली के पास, नागाणाराय होटल के पीछे स्थित बाड़े में खड़ी कार को जब्त किया। कार गुजरात ले जाने की फिराक में थी।
पुलिस द्वारा जब्त शराब में शामिल हैं:
- रॉयल स्टेज: 17 कार्टून व 99 खुली बोतलें
- रॉयल चैलेंजर: 17 कार्टून व 56 खुली बोतलें
➡️ कुल जब्ती: 47 कार्टून अवैध शराब
तस्करों ने शराब को कार की सीटों के नीचे और डिग्गी में छिपा रखा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह शराब भीमड़ी (हरियाणा) से भरकर धानेरा (गुजरात) ले जाई जा रही थी। इस नेटवर्क में धवल निवासी कड़ी कलोल, गुजरात का नाम भी सामने आया है, जो मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।