बालोतरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस विशेष ऑपरेशन में डीएसटी बालोतरा के साथ चार अन्य पुलिस थानों की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध बजरी से भरे 16 डम्पर और एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन को जब्त किया है। इस कार्रवाई में जब्त बजरी और वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर, विकास कुमार आईपीएस के निर्देशन में जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, आरपीएस नीरज शर्मा के सुपरविजन में सिवाना की डीएसटी टीम, और समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना तथा सिणधरी थानों के थानाप्रभारी एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टीम गठित की।
दिनांक 24 अक्टूबर 2024 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि जालोर के बरवा गांव की सुकड़ी नदी से अवैध बजरी खनन कर डम्परों में भरकर बजरी का परिवहन समदड़ी थाना क्षेत्र से होकर किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक महोदय ने कार्रवाई के निर्देश दिए। विभिन्न पुलिस टीमों ने रणनीतिक ढंग से समन्वय कर सामूजा पुलिस थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की योजना बनाई।
पुलिस का चक्रव्यूह और माफियाओं की पकड़
पुलिस की नाकाबंदी को देखकर बजरी माफिया डम्परों में भरी बजरी को सड़क पर फैलाकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तेज कार्रवाई ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया। इस ऑपरेशन में RJ19 और RJ21 नंबर के डम्पर तथा गुजरात नंबर की एक स्कार्पियो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। सभी वाहन सामूजा क्षेत्र में नाकाबंदी के जाल में फंस गए और पुलिस ने बिना देरी किए मौके पर गिरफ्तारी की।
#Balotra: #बालोतरा_पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
SP कुंदन कवरिया के नेतृत्व में DST, CO सिवाना व पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 16 डम्पर, एस्कॉर्ट में प्रयुक्त 1 स्कार्पियो और 9 व्यक्तियों को डिटेन करने में सफलता हासिल की है।@Kundan_IPS@Igp_Jodhpur@PoliceRajasthan pic.twitter.com/T4XWkLs5bj
— Balotra Police (@SP_Balotra) October 25, 2024
गिरफ्तार आरोपी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई
अवैध बजरी खनन और परिवहन में लिप्त 9 आरोपियों — विक्रम, जालाराम, रुपाराम, शंकरराम, सोहनराम, मुकेश, देराजराम, जसराज, और एक अन्य मुकेश को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ धारा 303(2), 61(2)(ए) बीएनएस 2023, और 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से सुकड़ी नदी से अवैध बजरी का खनन कर जोधपुर और नागौर में सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
बालोतरा पुलिस की अवैध बजरी खनन के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही,16 डम्पर, एस्कॉर्ट में प्रयुक्त 1 स्कार्पियो और 9 व्यक्तियों को डिटेन किया https://t.co/FJ4M0JIC78 via @BalotraNews pic.twitter.com/YvH290axMV
— Balotra News – बालोतरा न्यूज़ (@BalotraNews) October 25, 2024
बजरी माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का कड़ा संदेश
बालोतरा पुलिस की इस सफल कार्रवाई ने बजरी माफियाओं के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने स्पष्ट किया है कि बजरी खनन, परिवहन, और रैकी में शामिल माफियाओं पर आगे भी सूक्ष्म और गहन जांच की जाएगी। पुलिस बजरी माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए लगातार इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखेगी, ताकि अवैध बजरी खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
अवैध बजरी खनन मामले में गिरफ्तार मुलजिम
बालोतरा पुलिस की कार्यवाही में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में लिप्त 9 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम एवं विवरण निम्नलिखित हैं:
- विक्रम पुत्र मालाराम (जाति: विश्नोई) उम्र 28 वर्ष, पेशा: ड्राइवर, निवासी: पाल बालाजी, पुलिस थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर महानगर।
- जालाराम पुत्र दुर्गाराम (जाति: जाट) उम्र 38 वर्ष, पेशा: ड्राइवर, निवासी: गांव पाल, पुलिस थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर महानगर।
- रुपाराम पुत्र जवरीलाल (जाति: विश्नोई) उम्र 26 वर्ष, पेशा: ड्राइवर, निवासी: चोटियो का वास, फिंच, पुलिस थाना लूणी, जिला जोधपुर ग्रामीण।
- शंकरराम पुत्र वरींगाराम (जाति: पटेल) उम्र 31 वर्ष, निवासी: डोली, पुलिस थाना झंवर, जिला जोधपुर।
- सोहनराम पुत्र बुधाराम (जाति: देवासी) उम्र 27 वर्ष, निवासी: खाटावास, पुलिस थाना झंवर, जिला जोधपुर।
- मुकेश पुत्र गोविन्दजी (जाति: जाट) उम्र 25 वर्ष, निवासी: गोलियों की ढाणी, नारवा, पुलिस थाना सूरसागर, जिला जोधपुर।
- देराजराम पुत्र रामदेवराम (जाति: मेगवाल) उम्र 23 वर्ष, निवासी: लालावास, पुलिस थाना खिंवसर, जिला नागौर।
- जसराज पुत्र वीराराम (जाति: जाट) उम्र 22 वर्ष, निवासी: सांईयों का तला, आडेल, पुलिस थाना आरजीटी, जिला बाड़मेर।
- मुकेश पुत्र प्रेमाराम (जाति: नाई) निवासी: इनाणा, पुलिस थाना मारवाड़ मूंडवा, जिला नागौर।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
अवैध बजरी खनन के विरुद्ध इस प्रभावी कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस टीमों ने भाग लिया:
- डीएसटी, जिला बालोतरा
- थानाधिकारी कल्याणपुर (मय जाब्ता)
- थानाधिकारी सिणधरी (मय जाब्ता)
- थाना प्रभारी सिवाना (मय जाब्ता)
- थाना प्रभारी समदडी (मय जाब्ता)
इस संयुक्त अभियान में इन पुलिस टीमों ने एकजुट होकर सुनियोजित तरीके से नाकाबंदी एवं घेराबंदी की और बजरी माफियाओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।