बालोतरा/सिवाना, 18 मई 2025
थाना सिवाना पुलिस एवं डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) बालोतरा की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अपहरण की वारदात का सफल खुलासा किया गया। इस कार्रवाई में अपहृत मुकेश कुमार को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया, साथ ही चारों अपहरणकर्ता आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।

घटना का विवरण:
दिनांक 16.05.2025 को पुलिस थाना सायरा, जिला उदयपुर में दर्ज प्रकरण संख्या 133/25 में यह मामला सामने आया कि मुकेश कुमार पुत्र शंकरलाल का चार बदमाशों ने दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए खुलेआम दहशत फैलाई और जबरन मुकेश को कार में डालकर उदयपुर से फरार हो गए।
डीएसटी प्रभारी इमरान खान (उनि) को इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बालोतरा जिले की ओर भागे हैं, विशेषकर कल्याणपुर, समदड़ी और सिवाना की ओर।
पुलिस की तत्परता:
प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरीशंकर आईपीएस के निर्देशानुसार डीएसटी प्रभारी इमरान खान ने तत्काल नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी थानों को अलर्ट किया। टोल नाकों पर संदिग्ध वाहनों की तलाश तेज की गई। इसी दौरान देवड़ा टोल मैनेजर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी टोल बेरियर तोड़कर निकली है।
इस सूचना पर थाना सिवाना प्रभारी एवं डीएसटी टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। हेड कांस्टेबल सूरज सिंह 700 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समदड़ी रोड पर सतर्कता बरती। सिवाना बाईपास पुलिया के पास एक संदिग्ध कार को देखा गया जिसे बिना बैरिकेडिंग के बहादुरी से रोका गया। कार में पाँच लोग सवार थे।
साहसी कार्रवाई का नतीजा:
पुलिस टीम ने जान की परवाह किए बिना कार को रोकने का प्रयास किया। चालक ने कार मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्टेयरिंग पकड़ ली और चाबी निकालकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। मौके से अपहृत मुकेश कुमार एवं आरोपी दुर्गेश को पकड़ा गया। बाकी तीन आरोपी भागने में सफल रहे, परंतु सघन तलाशी अभियान चलाकर उन्हें भी जल्द ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- कुलदीपसिंह पुत्र अजमालसिंह, जाति राजपूत (भाटी), उम्र 25 वर्ष, निवासी गांव बाड़ा कला, थाना पीपाड़ शहर, जिला जोधपुर ग्रामीण
- दुर्गेशसिंह पुत्र किशनसिंह, जाति राजपूत (भाटी), उम्र 26 वर्ष, निवासी गांव बाड़ा कला, थाना पीपाड़ शहर, जिला जोधपुर ग्रामीण
- प्रकाश कुमार पुत्र रामाराम, जाति जाट (जणवा), उम्र 37 वर्ष, निवासी गांव वाटेरा, थाना रोहिडा, जिला सिरोही
- अमित पुत्र भगवानाराम, जाति माली (गहलोत), उम्र 26 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर, थाना कोतवाली जालोर, जिला जालोर
पुलिस अधीक्षक का संदेश:
पुलिस अधीक्षक हरीशंकर (IPS) ने इस त्वरित एवं साहसी कार्रवाई के लिए डीएसटी बालोतरा, थाना सिवाना की टीम और विशेष रूप से हेड कांस्टेबल सूरज सिंह की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बालोतरा पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सदैव तत्पर है।
यह कार्रवाई बालोतरा पुलिस की सतर्कता, टीमवर्क और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।