बालोतरा। जलदाय विभाग ने रविवार को अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच अवैध जल संबंधों को काट दिया। यह कार्रवाई जसोल फांटा से समदड़ी पंपिंग स्टेशन के बीच मुख्य पाइप लाइन के आसपास की गई, जहां कई व्यक्तियों द्वारा पाइप लाइन में अवैध रूप से छेड़छाड़ कर पानी चोरी किया जा रहा था।
अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ कार्रवाई
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि रामरतन कलवी, भगवानाराम चौधरी, नारायण सोनी, सहीराम विश्नोई सहित अन्य लोगों ने चोरी-छिपे विभागीय पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाकर अवैध रूप से जल संबंध स्थापित कर पानी की चोरी की।
- रामरतन कलवी ने मुख्य पाइप लाइन में 1 इंच व्यास का छेद कर अवैध जल संबंध जोड़ा और अपनी फसल को पानी पिलाते हुए पकड़ा गया।
- भगवानाराम चौधरी ने पाइप लाइन को तोड़कर अपनी कृषि भूमि में नलकूप को रिचार्ज किया और फसल व पशुओं के हरे चारे के लिए पानी चुराते हुए पकड़ा गया।
- नारायण सोनी ने अपनी एच.पी. गैस एजेंसी में अवैध रूप से जल संबंध स्थापित कर पानी चोरी की।
- सहीराम विश्नोई ने हाईवे के पास स्थित महादेव होटल में अवैध कनेक्शन जोड़कर पानी चोरी किया।
पुलिस मुकदमा और भारी जुर्माना
अधिकारियों के अनुसार, इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा, जो लाखों रुपये तक हो सकता है।
अभियान में शामिल अधिकारी और चेतावनी
इस कार्रवाई में अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, छत्राराम पंवार, मगराज सिंह (फिटर), एसपीएमएल कंपनी के कर्मचारी सीताराम माली, दिनेश माली, महेन्द्र माली, सोनू राठौड़ और मनोज तिवारी शामिल रहे।
विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में किसी को भी अवैध रूप से जल संबंध स्थापित करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।