नगर परिषद आयुक्त को किया रंगे हाथों गिरफ्तार,1 लाख की रिश्वत लेते आयुक्त जोधा राम को किया गिरफ्तार


बालोतरा.. में एसीबी की कार्रवाई की सूचना..!!

नगरपरिषद आयुक्त के क्वाटर्स में चल रही जांच
आयुक्त जोधाराम विश्नोई के आवास पर जोधपुर एसीबी टीम की सूचना, अभी तक आधिकारिक नही मिली है जानकारी
कार्रवाई के बाद नगरपरिषद में हड़कंप।

1 लाख की रिश्वत लेते आयुक्त जोधा राम को किया गिरफ्तार

बालोतरा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम की कार्रवाई

बालोतरा नगर परिषद आयुक्त को किया रंगे हाथों गिरफ्तार
1 लाख की रिश्वत लेते आयुक्त जोधा राम को किया गिरफ्तार
जोधपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम

पट्टे के एवज में ली थी रिश्वत

सूत्रों के अनुसार नगर परिषद आयुक्त ने पट्टे देने की एवज में परिवादी से पैसे लिए थे। बताया गया कि कॉमर्शियल पट्टे के मामले में आरोपी जोधाराम विश्नोई ने रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि कर गुरुवार को टीम ने कार्रवाई की।

जोधपुर ACB स्पेशल यूनिट की बाड़मेर में कार्रवाई

बालोतरा नगरपालिका EO को दबोचा ACB ने, जोधाराम को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, पट्टा देने की एवज में मांगी थी घूस, ACB ASP दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने दिया कार्रवाई को अंजाम

जोधपुर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। जिसमें नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी कार्रवाई की जानकारी मिलने पर आयुक्त के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। इसके बाद सुरक्षा के लिए बालोतरा पुलिस टीम तैनात की गई।

जोधाराम विश्नोई ने 1 महीने पहले ही बालोतरा में नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार संभाला था। इससे पहले भी विश्नोई बाड़मेर में 1 हजार 468 फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में लंबे समय तक फरार रहे थे। जानकारी के अनुसार विश्नोई को एक बार निलंबित भी किया गया था।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version