(लाइव अपडेट्स)
बालोतरा, राजस्थान | लाइव अपडेट
बालोतरा के पास लूनी नदी में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो डूबने का मामला सामने आया है। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे। जसोल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु नदी की रपट पार करते समय तेज बहाव में बह गए।
🕙 दोपहर 01:50 बजे – हादसे की सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो जीप लूनी नदी की रपट पार कर रही थी तभी तेज बहाव में बह गई। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे। तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
बालोतरा: लूनी नदी में बोलेरो डूबने से बड़ा हादसा – तीन की मौत, तीन लापता, दो को बचाया गया
बालोतरा, राजस्थान | लाइव अपडेट
बालोतरा के पास लूनी नदी में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो डूबने का मामला सामने आया है। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे। जसोल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु pic.twitter.com/qqJAfp9pVK
— Balotra News – बालोतरा न्यूज़ (@BalotraNews) August 27, 2025
🕚 दोपहर 02:08 बजे – बचाव दल पहुंचा
जिला प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। तैराकों को भी बुलाया गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई।
🕛 दोपहर 02:36 बजे – तीन लोगों की मौत की पुष्टि
रेस्क्यू टीम ने अब तक आठ में से पाँच लोगों को बाहर निकाला है। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

🕐 दोपहर 2:40 बजे – दो लोग सुरक्षित निकाले गए
रेस्क्यू टीम ने दो लोगों को जीवित बाहर निकाला। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
🕑 दोपहर 3:00 बजे – तीन लोग अब भी लापता
अभी भी एक बुजुर्ग महिला, आठ माह का बच्चा और एक युवक लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।
🕒 दोपहर 3:40 बजे – ड्रोन से खोज शुरू
प्रशासन ने चार ड्रोन तैनात किए हैं ताकि लापता श्रद्धालुओं का पता लगाया जा सके। आसपास के इलाकों में नदी किनारे तलाश जारी है।
🕓 दोपहर 4:00 बजे – प्रशासन की निगरानी
जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लापता श्रद्धालु नहीं मिल जाते।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व विधायक अरुण चौधरी ने लूणी हादसे को बताया दुखद
अधिकारियो को दिए राहत बचाव के निर्देश, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश व विधायक अरुण चौधरी ने बालोतरा के पास लूणी नदी मे हुए हादसे को दुखद बताया है, अपने संदेश में कहा कि लूणी नदी मे आज सवारी सहित एक बोलेरो गाड़ी के डूबने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ, प्रारंभिक जानकारी अनुसार कुछ लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है, वहीं अन्य की तलाश हेतु रेस्क्यू कार्य जारी है, प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन दल के माध्यम से पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना कि सभी सुरक्षित बाहर आएं और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, इस दुखद घड़ी में पूरा प्रशासन सहित हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है
लूणी नदी में तेज बहाव के चलते रपट से दूर रहें, नहाने से बचें, आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध – जिला कलक्टर
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही जिले में मानसून की सक्रियता एवं लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बालोतरा जिले की जीवनदायिनी लूणी नदी में पानी की आवक पर चर्चा की।
उन्होने निर्देश दिये कि लूणी नदी में तेज बहाव के कारण सभी रपटों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाये। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए आमजन विशेष सावधानी बरतें। लूणी नदी की रपटों से निश्चित दूरी बनाए रखने और नदी बहाव क्षेत्र में नहाने से परहेज करने की सख्त हिदायत दी है। प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
रपटों पर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित के निर्देश
जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने लूणी नदी पर बनी सभी रपटों पर वाहनों और पैदल आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें इन स्थानों पर तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी प्रकार की जनहानी ना हो।
जान जोखिम में न डालें, प्रशासन मुस्तैद
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे पानी के तेज बहाव में प्रवेश न करें और न ही सेल्फी लेने या वीडियो बनाने के लिए नदी के किनारों या रपटों के करीब जाएं। पानी का बहाव अप्रत्याशित हो सकता है और ऐसे में कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों और विशेषकर बच्चों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित विभाग पुलिस, आपदा प्रबंधन और चिकित्सा सेवाओं को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
जोधपुर से बालोतरा पहुची एसडीआरएफ टीम
लूनी नदी में बोलेरो डूबने का मामला
तीन लापता लोगों का अब तक नहीं मिला सुराग, अब तक पाँच को निकाला जा चुका है बाहर, दो को जीवित, तीन मृत निकाला बाहर, जोधपुर से बालोतरा पहुची एसडीआरएफ टीम
रात होने पर बारिश के चलते रोका रेस्क्यू, कल सुबह फिर होगी तलाश
बालोतरा में मौसम का बदला मिजाज, बारिश का दौर शुरू
रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बनी बारिश तीन लोगों का अभी तक नहीं चल पाया पता….
सर्च ऑपरेशन फिर किया शुरू
स्थानीय तैराक व एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी , दो वर्द्ध महिला, पुरुष और एक आठ माह के बच्चे की तलाश
लूणी नदी में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस व स्थानीय गोताखोरों को एक युवक का शव मिला
लूणी नदी हादसे में 40 घंटे बाद बुजुर्ग महिला का शव मिला, 8 माह का मासूम अब भी लापता
बालोतरा–जसोल औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पर नदी रपट पार करते समय तीन दिन पहले बोलेरो बह जाने की घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे के 40 घंटे बाद लापता बुजुर्ग महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
इस दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 माह का बच्चा अभी भी लापता है। प्रशासन और बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

आखें हुई नम, गांव में किया 5 शवों का अतिम संस्कार


⚡ घटना का सारांश:
- बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे।
- 3 लोगों की मौत (एक महिला और दो बच्चे)।
- 2 लोग सुरक्षित बचाए गए।
- 3 लोग लापता – बुजुर्ग महिला, आठ माह का बच्चा और एक युवक।
- सभी सवार चुतरपुरा (शेरगढ़) गांव के निवासी थे।
- प्रशासन और सिविल डिफेंस टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।