बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ऑपरेशन “ब्लैक सिम” में 50,000 फर्जी सिम कार्ड जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार

Pankaj Borana
By Pankaj Borana 1

बालोतरा, 17 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक रमेश (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन ब्लैक सिम” के तहत साइबर अपराधों की रोकथाम और फर्जी सिम कार्ड के अवैध कारोबार के खिलाफ बालोतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

तीन माह की लगातार मेहनत के बाद बालोतरा साइबर टीम ने राज्य स्तर पर संगठित फर्जी सिम गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में लगभग 50,000 फर्जी सिम कार्ड, 19 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बैंक से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Balotra News Photo
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से “ऑपरेशन ब्लैक सिम” मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक रमेश (IPS)

अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें राजस्थान के कई जिलों — बालोतरा, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, सिरोही और टोंक — से जुड़े लोग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह देशभर में सक्रिय था और बिना ग्राहक की जानकारी के फर्जी सिम कार्ड बनाकर उन्हें ब्लैक मार्केट में बेचता था।

🕵️‍♂️ कैसे होता था फर्जीवाड़ा

Balotra News Photo
गिरफ्तार आरोपी

गिरोह के सदस्य ग्राहकों से दस्तावेज लेकर उनके नाम से सिम कार्ड एक्टिव करते, फिर उन्हीं दस्तावेजों से अन्य सिम भी निकालकर अलग-अलग राज्यों में बेचते थे। इन सिम का उपयोग साइबर अपराध, ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों में किया जाता था।

- Advertisement -
Ad imageAd image

पुलिस जांच में सामने आया कि ये सिम विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के माध्यम से दूरदराज इलाकों में भेजे जा रहे थे। कई आरोपी मोबाइल डिस्ट्रिब्यूटर, सर्विस एजेंट और साइबर कैफे संचालक के रूप में कार्यरत थे।

📞 अब तक गिरफ्तार आरोपी

  1. फोजेन्द्र कुमार (बालोतरा)
  2. लखन सिंह (बालोतरा)
  3. लोकदेश टाक (जयपुर)
  4. घनश्याम (बाड़मेर)
  5. राघवेंद्र (बालोतरा)
  6. मोहम्मद फिरोज (बालोतरा)
  7. जगदीश (बालोतरा)
  8. नरेश (बालोतरा)
  9. पंकज कुमार (टोंक)
  10. हेमसिंह (जोधपुर)

⚖️ मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 66C, 66D, भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318(2)(3)(4), 316(2), 319(2), 61(2)(ख), 112(2) एवं टेलीकॉम एक्ट 42(3)(b) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

🔍 आगे की कार्रवाई

बालोतरा पुलिस ने बताया कि अब सिम कार्ड वितरण नेटवर्क से जुड़े अन्य जिलों — चित्तौड़गढ़, जयपुर, टोंक, अजमेर, बाड़मेर आदि — में भी जांच जारी है। आरोपियों के POs ID और डिस्ट्रीब्यूटर लाइसेंस रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

📢 एसपी बालोतरा रमेश IPS का बयान

“फर्जी सिम का उपयोग कई बड़े साइबर अपराधों में किया जाता है। यह कार्रवाई न केवल बालोतरा बल्कि पूरे राज्य के लिए चेतावनी है कि अब किसी भी स्तर पर फर्जी सिम जारी करना या बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की साइबर टीम आगे भी इस तरह के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई करती रहेगी।”

पुलिस का अपील

बालोतरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अपने नाम से जारी संदिग्ध मोबाइल सिम की जानकारी हो, तो वह तुरंत www.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Know Your Mobile Connections” सेवा के माध्यम से जांच करें।

Share This Article