पीने के पानी की समस्या को लेकर भाजपा शहर मंडल ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

MOX RATHORE
Balotra News Photo

पीने के पानी की समस्या को लेकर भाजपा शहर मंडल ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।शहर महामंत्री कमलेश ढेलड़िया ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन से ठीक से न बात करते है न उन्हें उचित जवाब देते हैं ।कई बार फोन पर रटे रटाए जवाब मिलते है। बालोतरा की जनता पानी की समस्या से त्रस्त है मजबूरन मोल पानी लेना पड़ रहा है।जनता का जलदाय विभाग से विश्वास उठता जा रहा है।विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से जनता त्रस्त हैं।जनप्रतिनिधियों को फोन करने पर भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिल पाता।जनप्रतिनिधियों की भी आगे जलदाय विभाग में कोई सुनवाई नहीं है।जिससे भाजपा पार्षद ,सभापति एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान,सभापति सुमित्रा जैन,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य गोविंद सिंह कालूडी,नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा,पूर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी,जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल,पार्षद हनुमान पालीवाल, पुस्पराज चोपड़ा, नगराज प्रजापत,महेश परमार,महावीर माली,हीरालाल गोयल,हनुमान घांची,प्रतिनिधि सवाई सुथार,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत,शहर उपाध्यक्ष अंबादन रावल,राजेश पुरी,महामंत्री जगदीश चंदेल,वासुदेव अग्रवाल, विरमसिंह राजपुरोहित,गोविंद प्रजापत,हितेश पटेल,राहुल गोयल,दिनेश सुन्देशा,दुर्गसिंह,मोहनलाल,बाबूगिरी गोस्वामी,विशनाराम,नारायण जीनगर,किशोर जीनगर,चिमनदास,दीपाराम,अजयसिंह आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.