मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गरीब बेटियों के विवाह पर 51 हजार रुपये तक की मदद

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब बेटियों के विवाह पर आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों की कन्याओं को उनकी शादी पर 51 हजार रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।

योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत बीपीएल, अन्त्योदय, आस्था कार्डधारी परिवारों की बालिकाओं और आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन की पुत्रियों, पालनहार योजना में लाभार्थी कन्याओं और महिला खिलाड़ियों को स्वयं के विवाह पर 51 हजार रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु को कन्याओं के विवाह पर 31 हजार रुपए की सहायता दी जाती है।
  • शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों अन्त्योदय परिवार, आस्था कार्डधारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार में लाभान्वित कन्याओं के विवाह पर तथा महिला खिलाड़ियों के स्वयं के विवाह पर 21 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है।
  • इन सभी वर्गों की कन्या के 10वीं पास होने पर 10 हजार रुपए एवं स्नातक पास होने पर 20 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाती है।

योजना से बाल विवाह की रोकथाम

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने में भी कारगर है क्योंकि इसका लाभ केवल उन्हीं बेटियों को दिया जाता है जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो। इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों को अपनी शादी के लिए आर्थिक रूप से मदद मिलती है, जिससे वे अपनी शादी को समय पर और धूमधाम से कर सकती हैं।

योजना की पात्रता

इस योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है:

  • सभी वर्गों के बीपीएल परिवार।
  • विशेष योग्यजन व्यक्ति (आयकर दाता नहीं हो)
  • महिला खिलाड़ी (स्वयं का विवाह होने पर) जो कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्रों के अनुसार निर्धारित मापदंड रखती है। स्वयं अथवा माता-पिता आयकर दाता नहीं हो।
  • अन्त्योदय, आस्था कार्डधारी परिवार।
  • पालनहार योजना में लाभान्वित एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिला।
  • एक परिवार में अधिकतम दो कन्याओं को लाभ देय।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।

योजना का लाभ कैसे लें

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा:

- Advertisement -

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • बेटी की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी परिवार का बीपीएल राशन कार्ड
  • लाभार्थी परिवार का आधार कार्ड
  • लाभार्थी परिवार का आय प्रमाण पत्र

योजना के महत्व

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों को अपनी शादी के लिए आर्थिक रूप से मदद मिलती है, जिससे वे अपनी शादी को समय पर और धूमधाम से कर सकती हैं। यह योजना बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने में भी कारगर है।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team
Exit mobile version