बालोतरा : जिले के खेजड़ियाली गांव में एक हादसा सामने आया, जब 45 वर्षीय युवक धना राम भील तालाब में डूब गया। सूचना मिलते ही समदड़ी प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य के लिए स्थानीय तैराकों एवं सिविल डिफेंस की विशेष टीम को बालोतरा से तुरंत रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धना राम भील किसी कार्यवश तालाब के पास गया था, लेकिन अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया। देखते ही देखते वह गहराई में समा गया और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले वह पानी में डूब चुका था।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दी गई, जिस पर समदड़ी उपखंड अधिकारी अशोक विश्नोई के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सिविल डिफेंस टीम ने दिखाई तत्परता, शव निकाला बाहर, समय रेस्क्यू टीम में गौतम गहलोत (राजस्थान होमगार्ड HHC-145), जनक माली, सीताराम गहलोत, राकेश माली और मुकेश पंवार शामिल थे। इन सभी ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की स्थिति देख मौके पर मौजूद लोग भावुक हो उठे।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तहसीलदार शैतान सिंह, समदड़ी थाना अधिकारी ओम प्रकाश, स्थानीय पटवारी और ग्रामीण जन भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणों में शोक की लहर
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक धना राम भील के परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तालाब के आसपास सुरक्षा उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटना दोबारा ना हो।