सांसद गरबा महोत्सव में थिरके डांडिया, झूम उठे बाड़मेर जैसलमेरवासी

Pankaj Borana
Balotra News Photo

गरबा की धुन पर जमकर थिरके केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सैकड़ो प्रतिभागियों ने की शिरकत । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से शुक्रवार की रात्रि बालोतरा में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा स्तरीय सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समूचा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति से सरोबार हो गया. प्रतियोगिता में विभिन्न वेशभूषा के साथ भगवा और तिरंगा वेशभूषा से सजे-धजे प्रतियोगियों ने नृत्य किया। इस प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न स्थानों से 80 गरबा टीमो ने भाग लिया। उपखण्ड क्षेत्र के भीमराज गोलेछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ रोड बालोतरा के मैदान में संपन्न होने वाली सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पे ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर की टीम रही ₹51,000, की राशि, ट्राफी दी गई । द्वितीय स्थान पर ललिता गरबा मंडल समदड़ी की टीम को ₹31,000 और ट्राफी गई तथा तृतीय स्थान पर मां चामुण्डा गरबा मंडल आलमसर वाली टीम को ₹21,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई। साथ कार्यक्रम में आई सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Balotra News Photo

भाजपा प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की इस प्रकार का आयोजन वास्तव में अनूठा हैं। सांसद कैलाश चौधरी ने जो आयोजन करवाया हैं वो गरबा हमारी संस्कृति का परिचायक है। ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए। धार्मिक पर्वों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन ने आपसी मेलजोल बढ़ता है साथ ही सबसे मिलने का मौका मिलता हैं।

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा की नवरात्रि के महा पर्व पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अखण्ड नवरात्रि करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को मा नवदुर्गा की भक्ति के साथ जोड़ा हैं। माता के नों रूपों के नों पंडाल के संसदीय क्षेत्र से आए कलाकारों ने जो प्रस्तुति दी, जिसने सभी के मन को मोह लिया. पावन पर्व नवरात्रि के दौरान स्थानीय स्तर पर गरबा कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संसदीय स्तर की गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Balotra News Photo

नवरात्रों के दौरान संपन्न होने वाले गरबा कार्यक्रम अब पूरे देश की शान बन चुके हैं। हर वर्ग एवं उम्र के लोग पूरे उत्साह के साथ इसमें सम्मिलित होते हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मिडिया संयोजक जोगेंद्रसिंह सिलोर, प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, बालोतरा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जैसलमेर जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारडा, जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, प्रियंका चौधरी, बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, चोहटन प्रधान रूपाराम सहारण, पूर्व विधायक जैसलमेर छोटूसिंह, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष रमेश मुथा, गोविंदसिंह कालूड़ी, बालोतरा सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, सुरंगीलाल सालेचा, पूनमचंद सुथार, उमाराम पटेल, तगाराम चौधरी, भवानीसिंह टापरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Share This Article