शहर के मुख्य मार्ग पर 5-5 फिट गहरे के गहरे गढ़े ,दे रहे हादसे को न्योता

Media Desk
Balotra News Photo

बालोतरा की जर्जर दुर्दशाग्रस्त संपर्क सड़कें क्षेत्रवािसयों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालत यह है कि लोगों को शहरों से गांवों में जाना तक सफर मुश्किल हो रहा है।क्षेत्र के कई शहरों की सडकों की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना भी मुश्किल हे एक जानकारी के अनुसार सडक की दुर्दशा के बावजूद तो अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं बड़े बड़े वादे करने वाले नेताओं का इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
बालोतरा से नाहाटा हॉस्पिटल से आगे की सड़क जाने वाले रास्ते की सडक तो लंबे समय से दुर्दशाग्रस्त होने के बावजूद आज तक कोई सुधार नहीं किया गया है l

Balotra News Photo

विधायक महोदय नही दे रहे है ध्यान सड़कों की हालत हे बेकार इससे सड़क पे चलने वालो राहगीरों को हो रही परेशानी

TAGGED:
Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team