- जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने रामदेवरा मेला-2023 को लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- मेला अवधि के दौरान मेलार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों एवं अन्य निजी ट्रेवल्स बसों के उपर लगे केरियर एवं पिछे की सीढ़ियाँ हटाने के निर्देश दिए।
- उन्होंने रामदेवरा मेला तक आने वाले राज्य के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गो पर आने वाले अवरोधकों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने मेला मार्ग में आने वाले कस्बों, शहरों में आवारा पशुओं एवं जानवरों आदि को संबंधित विभाग से हटवाये जाने के निर्देश दिए।
जैसलमेर में विश्व विख्यात बाबा रामदेव का मेला इस वर्ष 31 अगस्त से 27 सितंबर तक तथा मुख्य मेला 17 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होगा। इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने उक्त मेला अवधि के दौरान मेलार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व वर्षो की भाँति आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों एवं अन्य निजी ट्रेवल्स बसों के उपर लगे केरियर एवं पिछे की सीढ़ियाँ हटवाने के निर्देश दिए ताकि यात्री बसों की छत्तों पर बैठ कर यात्रा नहीं करें एवं न ही भारी सामान का उपयोग किया जा सकें, जिससे विद्युत खम्भों से निकलने वाली विद्युत तारों के छूने से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होवे।
उन्होंने रामदेवरा मेला तक आने वाले राज्य के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गो पर आने वाले अवरोधकों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। विकट मोड़, क्षतिग्रस्त पुलिया, टूटी सड़क, रोड के किनारे खड़ी अनावश्यक झाड़ियाँ, बबूल वगैरह को हटवाना तथा जहाँ पर गति अवरोधक की आवश्यकता है, वहाँ गति अवरोधक लगवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। राज्य मार्गों से निकलने वाल विधुत एवं टेलीफोन लाईन, जो निर्धारित उचाई से नीचे है, उन्हें ऊँची करवाई जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें।
जिला कलक्टर ने मेला मार्ग में आने वाले कस्बों, शहरों में आवारा पशुओं एवं जानवरों आदि को संबंधित विभाग से हटवाये जाने एवं दो छोटी एवं एक बड़ी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेला अवधि के दौरान गर्मी को देखते हुए विशेषकर पैदल मेलार्थियों के लिये सड़क किनारे जगह- जगह स्वच्छ पीने के पानी हेतु प्याउ आदि लगवाने हेतु जलदाय विभाग एवं सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए। मेला अवधि के दौरान मीठे पीने के पानी की उचित व्यवस्था हेतु जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भारी संख्या में पदयात्रा करते हुए रामदेवरा तक दर्शनार्थी पहुँचते है, इनके स्वास्थ्य के मध्यनजर दुर्घटना / बीमार होने की स्थिति में राजमार्ग पर मोबाईल चिकित्सा व्यवस्था एवं 108 एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के साथ ही छोटे-छोटे केम्प लगाकर दर्शनार्थियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
रामदेवरा मेले के दौरान मेलार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए मेले में निर्धारित रूट पर चलने वाली बसों के अलावा अतिरिक्त विशेष बस चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ओवर लोडिंग के कारण कोई दुर्घटना घटित नहीं हो।
जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमा में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि मेले का आयोजन सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।