जिला कलेक्टर ने बालोतरा में की जन सुनवाई: आमजन की समस्या को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बालोतरा। शहर में गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार भवन में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्र के कई परिवादी जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
बालोतरा ब्लाक के सभी विभागीय अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव के समक्ष अत्यधिक पानी की समस्या की शिकायत दर्ज की गई। जिस में उपस्थित विभागीय अधिकारी को तुरंत प्रभाव से पानी की समस्या का निस्तारण करवाने के दिशा निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के अधिन में आने वाले कई मामले जिला कलेक्टर के समक्ष रखे। जिसमें अतिक्रमण को लेकर शिकायत, फर्जी पट्टी को लेकर शिकायत, रोड लाइट की समस्या को लेकर, सड़क नहीं बनने को लेकर शिकायत जिस पर कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए गए।
वहीं इस दौरान बालोतरा शहर के कहीं मौहल्लेवासियों ने मोहल्ले की समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मोहल्ले में मंदिर के समीप अतिक्रमण को लेकर तथा पेयजल की समस्या को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव, एडीएम अश्वनी के पंवार, एसडीएम विवेक व्यास, बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहें।