शिक्षक दिवस की पूर्व शाम को आयोजित बालोतरा ज़िले के प्रथम शिक्षक सम्मान समारोह में ज़िले के सर्वेश्रेष्ठ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में गीतांजली पब्लिक स्कूल पचपदरा के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह को शिक्षा जगत व छात्रहित में किए गए विभिन्न नवाचार एवं निष्ठापूर्वक,समर्पित भाव से विभाग को दी गई सेवाओं, उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम , नामांकन वृद्धि, पर्यावरण सरक्षण एवं अनुशासनप्रियता व छात्र अभिभावक मधुर अंतरसंबंधों हेतु ज़िला स्तरीय आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । पूर्व में भी तहसील,उपखंड स्तर एवं 2021 में प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड से आपको सम्मानित किया जा चुका है ।पिछले 6 सालो से पचपदरा क्षेत्र कि विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे है कोरोनाकाल में घर घर शिक्षा पहुँचाने में अहम भूमिका निभायी । पुर्व में भी ग्रामीण क्षेत्र में नवीन शिक्षा प्रणाली द्वारा बच्चों तक अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा को पहुँचाया। कार्यक्रम में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,अतिरिक्तज़िला कलेक्टर अश्विन के.पवार, तनुराम राठौड़ मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ,डॉ बीडी तातेड शिक्षाविद् बाड़मेर, पृथ्वीराज दवे नि.से.उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर, सालगराम परिहार नेशनल अवार्डी अन्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा किया गया।