संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा पहुंचे बालोतरा नाहटा अस्पताल

बालोतरा में गुरुवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने राजकीय नाहटा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस पर पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। चिकित्सा स्टाफ अपनी अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने मे लगे रहे। मीणा ने अस्पताल की प्रयोगशाला, एक्स-रे कक्ष, इमरजेंसी ओपीडी, एनसीडी कक्ष, डॉक्टर कक्ष सहित महिला वार्ड में लेबर रूम, दवा केन्द्र पर भर्ती प्रसुताओं से रुबरू हुए। साथ ही मौजूद सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन ने अस्पताल परिसर की असुविधा को लेकर भी बात कही तो संभागीय आयुक्त ने तत्काल व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही। वही संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा ने न्यछ बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोइयों का अचानक निरीक्षण किया व खाने की गुणवत्ता, व्यवस्थाएं देखी।

संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा पहुंचे बालोतरा जिला चिकित्सालय का कर रहे ओचक निरीक्षण, चिरंजीवी योजना व निशुल्क दवा वितरण की ली जानकारी,मरीजो से भी रूबरू हुए संभागीय आयुक्त,SDM विवेक व्यास,PMO सहित अन्य अधिकारी साथ मौजूद

संभागीय आयुक्त ने खाना खा रहे लोगों से भी बातचीत की और खाने के बारे में पूछा कि खाना कैसा है, खाना खा रहे लोगों ने बताया कि खाना अच्छा है और साफ-सफाई भी रहती है। संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र ने पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया व दिशा निर्देश भी जारी किए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, कर्मचारी बैरक का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में निरंतर रूप से पेट्रोलिंग किए जाने के भी निर्देश दिए गए। यह अधिकारी रहे मौजूद बालोतरा उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत,नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी सहित बालोतरा ब्लाक के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.
Exit mobile version