पीएम किसान सम्मान निधि जमा करने में गड़बड़ी, जांच के आदेश
अपेक्स बैंक की एक गलती के कारण बाड़मेर-बालोतरा और जोधपुर के 70 हजार किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त के 2-2 हजार रुपए डबल जमा हो गए। इस गलती के बाद, अपेक्स बैंक ने हरकत में आते हुए सभी खातों को फ्रीज कर दिया, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
किसानों की परेशानी
- खातों में जमा राशि: बाड़मेर-बालोतरा के करीब 56 हजार और जोधपुर के 15 हजार किसानों के खाते सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में हैं।
- 30 जून की समस्या: खाते फ्रीज होने से 30 जून को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जमा होने में भी दिक्कत आएगी है।
- तकनीकी गलती: 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त जारी की गई थी। अपेक्स बैंक की तकनीकी गलती के कारण सीसीबी बैंक के किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि दो बार जमा हो गई।
कैसे हुई गलती
केंद्र सरकार की ओर से ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत किसानों के खातों में राशि जमा की जाती है। अपेक्स बैंक ने 18 जून की शाम को बाड़मेर और जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 71 हजार किसानों के खातों में पेमेंट डालने के लिए फाइल भेजी। तकनीकी समस्या के कारण पेमेंट जमा नहीं हुआ और दुबारा प्रोसेस शुरू कर दिया गया, जबकि पूर्व का प्रोसेस केंसिल नहीं हुआ। इस कारण किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए की राशि दो बार जमा हो गई।
बैंक की एक गलती से सीसीबी बैंक के किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि एक बार नहीं, बल्कि दो बार जमा हो गई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जमा राशि खातों से निकाल भी ली। जब अपेक्स बैंक को गलती पकड़ में आई तो तत्काल खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी। प्रदेश में लाभार्थी किसानों की संख्या करीब 65 लाख है। डबल किश्त से अपेक्स बैंक से करीब 14 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान हो
खातों का फ्रीज होना
सम्मान निधि की राशि डबल जमा होने के बाद सभी खाते फ्रीज कर दिए गए। 30 जून को अल्पकालीन ऋण जमा करने की अंतिम तिथि है, लेकिन खातों के फ्रीज होने के कारण किसान पेमेंट नहीं निकाल पा रहे हैं।
जांच के आदेश
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक द्वारा किसानों के खातों में डबल भुगतान किए जाने के बाद, कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर ने जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी।
खाते फ्रीज होने से परेशानी में किसान
सम्मान निधि की राशि डबल जमा होने के बाद खाते फ्रीज है। 30 जून अल्पकालीन ऋण जमा करने की भी अंतिम तिथि है। इसके अलावा खातों में जितनी राशि थी, वो पूरी फ्रीज कर दी गई। इससे किसान पेमेंट भी नहीं निकाल पा रहे हैं। 30 जून को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भी किसानों के खातों में जमा होनी है, लेकिन खाते फ्रीज होने से वो राशि भी अटक जाएगी। अल्पकालीन ऋण भी जमा नहीं करवा पा रहे हैं।