लूनी नदी की रपट पर बस चालक की लापरवाही से मची अफरा-तफरी, जिला कलक्टर के आदेश पर गाड़ी सीज

Media Desk

बायतु से करना भूका जा रही एक निजी बस मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गई। लूनी नदी की रपट पर तेज बहाव के बीच बस चालक बाबूलाल ने लापरवाहीपूर्वक बस को रपट पर उतार दिया। बहाव इतना तेज था कि बस एक पल को असंतुलित होकर डगमगाई और अनियंत्रित होकर गिरने ही वाली थी, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ और क्रेन की त्वरित उपलब्धता से बस को बाहर निकाला गया। बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

वीडियो हुआ वायरल, पहले भी कर चुका है लापरवाही

इस घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज बहाव के दौरान बस को जोखिम में डाला गया। जानकारी के मुताबिक यह वही चालक है जो पहले भी कई बार यात्रियों की जान को खतरे में डाल चुका है। फिर भी उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इस बार हालात अलग थे।

जिला कलक्टर ने लिया त्वरित संज्ञान

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिला कलक्टर सुशील यादव ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने बिना देरी किए लापरवाह चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बस को सीज करने के आदेश दिए। साथ ही परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर निगरानी बढ़ाई जाए और बसों की नियमित जांच की जाए।

जिला प्रशासन की आमजन से अपील

जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में तेज बहाव वाली रपटों पर वाहन चलाने से बचें। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि किसी भी बस या वाहन में बैठने से पहले चालक की जवाबदेही को समझें। यदि कोई वाहन चालक लापरवाही करता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जान से बड़ा कुछ नहीं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team