कृष्णा सेवा संस्थान ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कृष्णा गौ सेवा समिति के नवीन अध्यक्ष के रूप में महेश गहलोत को दायित्व सौपा है
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी व महेश बी चौहान के सानिध्य में एंव वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर मदन गिरी के आतिथ्य में महेश गहलोत को साफा व दुपट्टा पहनाकर नियुक्ति पत्र देकर कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष पद का पद भार ग्रहण करवाया,दवे ने कहा कि अभी हाल ही में गौ वंश लंपी बीमारी से पीड़ा भोग रहा है जिसमें गौ वंश के इलाज को लेकर संस्थान निरंतर प्रयासरत है इसी को देखते हुए कृष्णा गौ सेवा समिति में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर पशु चिकित्सक डॉक्टर जसराज,जयप्रकाश सोनी,सचिव लक्ष्मण कुमार,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वैष्णव,महामंत्री के रूप में पार्षद महेश परमार,एंव संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय अपनी सेवाएं देंगे,कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सक मदन गिरी द्वारा गौ भक्तों को लंपी बीमारी की रोकथाम और इलाज के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी,पारस भंडारी ने कहा कि जोड़े गए सभी सदस्य गौ वंश की सेवा में पहले से सहयोग देते आए है,आज कृष्णा सेवा संस्थान परिवार में जुड़ने से गौ वंश की सेवा में हमको मजबूती मिलेगी और संस्थान के प्रत्येक कार्य को गति मिलेगी,महेश बी चौहान ने कहा कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गहलोत के साथ लगभग 20 सदस्यों की टीम को जोड़ा गया है जो कि लंपी पीड़ित गौ वंश की नियमित सेवा करेंगे,नयनियुक्त गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गहलोत ने कहा कि वो कृष्णा सेवा संस्थान के साथ जुड़कर संस्थान के गौ सेवा के कार्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे,वरिष्ठ पशु चिकित्सक मदन गिरी ने कहा है कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा नियमित गौ सेवा की जा रही है संस्थान के सदस्यों को ज़ब भी गौवंश के लिए इलाज हेतु परामर्श की आवश्यकता होंगी हम हर समय तैयार है,इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद दवे,विपिन कुमार,सुनील खंडेलवाल,धमू सोनी,डॉक्टर दुष्यंत कुमार,ओमप्रकाश,सहित मालाणी गौ सेवा समिति जसोल के सदस्य,असाडा व सीनधरी से आए हुए गौ भक्त उपस्थित रहें!