बालोतरा एसडीएम नरेश सोनी का विदाई समारोह एवं विवेक व्यास का स्वागत समारोह व्यापार मण्डल एवं पंचायत समिति मण्डापुरा पचपदरा द्वारा
पचपदरा भारतरत्न मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के 91वे जन्मदिवस पर पचपदरा नागाणाराय होटल मे भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि नरेश सोनी एवं विवेक व्यास एसडीएम बालोतरा,विशेष अतिथि भगवंत सिंह जसोल प्रधान, राजेंद्र सिंह सीआई पचपदरा, विजय सिंह चौहान पूर्व सरपंच,सोहनलाल वेद सरंक्षक व्यापार मंडल, द्वारा भारतरत्न अब्दुल कलाम की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। मण्डापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत एवं पुनाराम गोदारा अध्यक्ष व्यापार मण्डल,ओम सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष, पदम शर्मा सचिव द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वीडीओ मण्डापूरा सवाईसिंह, प्रेम प्रकाश भील पूर्व सरपंच, निशार खान उपसरपंच मंडापूरा, हरिसिंह वेदरलाई सहसचिव,द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम मे सत्यम माथाई टॉय रिफाइंरी,दलपतसिंह रेवाड़ा ,भंवरलाल भाट,राणाराम धतरवाल, भवानीसिंह गोपड़ी,लुम्बाराम देवासी अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
अपने सम्बोधन के माध्यम से नरेश सोनी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया एवं ईश्वर से कामना की पुनः पचपदरा की पुण्य धरा पर काम करने का सौभाग्य प्राप्त हो। साथ ही बालोतरा के नए एसडीएम विवेक व्यास ने स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया एवं कहा की निश्चित रूप से सबके साथ मिलकर सभी समस्याओ का निवारण करेंगे। ग्रामीणों की हर समस्या का सही समय पर निवारण करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह हरियांसा ने किया।
धन्यवाद भाषण के माध्यम से पुनाराम गोदारा ने आये हुए समस्त अतिथियों एवं ग्रामीणों को आभार दिया।