बालोतरा : पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने आज जयपुर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, सामाजिक सरोकार और विशेष रूप से पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं पर गंभीर और सार्थक बातचीत हुई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बैठक में क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मदन प्रजापत ने क्षेत्र की जनता की आवाज को मजबूती से रखते हुए अनेक आवश्यक मांगों को पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां फिर से तेज़ हो रही हैं और आगामी चुनावों को लेकर सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं। ऐसे में यह भेंट राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम मानी जा रही है।