बालोतरा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं वाणिज्य कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणामों के साथ ही बालोतरा के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है। बालोतरा न्यूज़ से बातचीत में टॉप करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का मंत्र साझा किया और इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे की मेहनत और संघर्ष की कहानी भी बताई।

🔹 खास बात यह रही कि जिले में 10वीं और 12वीं वाणिज्य वर्ग के दोनों डिस्टिक टॉपर दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालोतरा से हैं। साथ ही जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों में से 7 छात्र-छात्राएं इसी स्कूल से हैं, जिससे स्कूल की गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत झलकती है।
पौलोमी गांगुली: 10वीं में 98% अंक, कठिन गणित पेपर भी आत्मविश्वास से किया पार
दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पौलोमी गांगुली ने 10वीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनके पिता पार्थ गांगुली रिफाइनरी में सिविल इंजीनियर हैं और माता मौसूमी गांगुली गृहिणी। पौलोमी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई और नियमित मॉक टेस्ट दिए। उन्होंने कहा, “गणित कठिन लगा, लेकिन मेहनत रंग लाई।”
वंश बिंदल: सकारात्मक सोच और दो घंटे की नियमित पढ़ाई से 12वीं में 97% अंक
दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बालोतरा के छात्र वंश बिंदल ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया।
वंश के पिता कपिल बिंदल कपड़ा व्यवसायी और माता सीमा बिंदल गृहिणी हैं। वंश ने बताया कि वह रोजाना 2 घंटे की पढ़ाई करते थे जिससे परीक्षा में तनाव नहीं रहा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, परिवार और बड़ी बहन को दिया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की शानदार उपलब्धि
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालोतरा ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है।
🔸 10वीं और 12वीं वाणिज्य वर्ग के डिस्टिक टॉपर्स इसी स्कूल से हैं।
🔸 जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों में 7 छात्र दिल्ली पब्लिक स्कूल के विधार्थी है जो स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासित वातावरण का प्रमाण है।
विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।