लाइव

बालोतरा में दिनदहाड़े चाकूबाजी: हिस्ट्रीशीटर ने युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Media Desk
By Media Desk
3Posts
Auto Updates

बालोतरा के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण ने 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

Balotra News Photo

विवाह समारोह में टेंट खोलने आया था विशनाराम:
असाड़ा निवासी विशनाराम मेघवाल पेशे से टेंट का काम करता था। घटना के वक्त वह नेहरू कॉलोनी में हंसराम मेघवाल के घर एक विवाह समारोह के लिए लगाए गए टेंट को खोलने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहरू कॉलोनी में हंसाराम मेघवाल के घर विवाह समारोह के घर पर टेंट खोलने आया था विशनाराम बाहर एक गाड़ी के पास खड़ा था इतने में हिस्ट्रीशीटर हर्ष दान चारण आया और गाड़ी हटाने को कहा। गाली-गलौज के बाद दोनों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। और हर्षदान ने अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू से ताबड़ तोड़ वार किए ।

1 week ago10/12/2024 10:15 PM

दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी में युवक की मौत का मामला

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश, घटना के 9 घण्टे बाद पुलिस वाली हाथ, आरोपी हत्यारा बालोतरा थाने का है हिस्ट्रीशीटर, आरोपी पर पूर्व में भी रंगदारी, मारपीट, शांतिभंग सहित कई मामले है दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना जारी, जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में जमे हुए मेघवाल समाज सहित 36 कौम के लोग, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी पहुँचे धरने पर, कल सुबह धरने पर जुटेंगे बालोतरा जिले सहित आसपास के जिले से हजारों लोग, मृतक के भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर समाज सहित 36 कौम के लोगों को इस न्याय की लड़ाई में साथ व सहयोग की मांग की।

6 days 14 hr ago12/12/2024 11:17 AM

घटना के 46 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इधर मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन जारी , आज बालोतरा बंद का आव्हान

बालोतरा : विशनाराम मेघवाल की दिन दहाड़े चाकू मारकर हत्या मामला , घटना के 46 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इधर मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन जारी , आज बालोतरा बंद का आव्हान

विशनाराम मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए आज बालोतरा बंद का आह्वान, नाहटा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों और सर्व समाज का धरना जारी, मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी से हुई वार्ता रही असफल, समाज और परिजनों की आरोपी की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे देने की मांग, हत्या के 46 घंटे बितने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों पहुंच रहे हैं धरना स्थल पर, एसपी कुंदन कांवरिया के निर्देशन में 10 टीमें गठित कर आरोपी की धरपकड़ जारी

6 days 14 hr ago12/12/2024 11:28 AM

बालोतरा बन्द का आह्वान लेकर बालोतरा में सुबह-सुबह बन्द का दिख रहा मिला जुला असर

विशनाराम हत्याकांड को बालोतरा बन्द का आह्वान लेकर बालोतरा में सुबह-सुबह बन्द का दिख रहा मिला जुला असर, वहीं धरनास्थल पर पहुंच रहे लोग, बड़ी संख्या में मोर्चरी के आगे जमा हुए लोग, हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा धरना, भाजपा व कांग्रेस के कई नेता भी पहुंचे धरनास्थल पर, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, दलित नेता ताराराम मेहना, जोगेंद्र प्रजापत सहित कई नेता पहुंचे धरनास्थल पर

Balotra News Photo
FSL की टीम पहुची घटना स्थल पर

हमलावर ने चाकू से किया हमला:
गुस्से में हर्षदान ने अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू से विशनाराम पर ताबड़तोड़ वार किए। घायल विशनाराम को तुरंत नाहटा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। लेकिन, जोधपुर ले जाते समय रास्ते में ही विशनाराम ने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo
आरोपी की तलाश जारी

इलाके में तनाव और पुलिस कार्रवाई:
घटना के बाद नेहरू कॉलोनी में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। हर्षदान चारण, जो पिछले दो दशकों से जिले में गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है, अब भी फरार है।

Balotra News Photo

समाज का आक्रोश और धरना प्रदर्शन:
विशनाराम की मौत के बाद मेघवाल समाज सहित अन्य 36 कौम के लोग बड़ी संख्या में नाहटा अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए और न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

Balotra News Photo
समाज का आक्रोश और धरना प्रदर्शन

प्रमुख नेताओं की संवेदनाएं:
धरना स्थल पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, कैलाश चौधरी, हरीश चौधरी, और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

शव मोर्चरी में रखा गया:
मृतक का शव नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस और समाज के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी है।

Balotra News Photo

न्याय की मांग:
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि आमजन में डर का माहौल भी पैदा करती है। प्रशासन पर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दबाव है।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team