अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह चौथा दिवस पर्यावरण शुद्धि दिवस के रुप में मनाया

श्रीमती सुआदेवी भन्साली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल मे अणुव्रत समिति जसोल के तत्वावधान मे अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्या शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा ( देवगढ) ठाणा 4 सानिध्य मे पर्यावरण शुद्धि दिवस समारोह का आयोजन हुआ।
सर्व प्रथम नवरात्रि स्थापना के नह्वान्हिक अनुष्ठान के पश्चात
साध्वी के मंगलपाठ से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्कूल की बालिकाए एंव अणुव्रत समिति की लीलादेवी सालेचा ने मंगलाचरण व अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मोहनलाल खण्डेलवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती शशीबाला ने स्वागत भाषण व्यक्त किए। साध्वी ध्यानप्रभा ने अपने उद्बोधन मे कहा प्रदुषित पर्यावरण की वजह से भंयकर बीमारिया और महामारिया जन्म ले रही है, जो मानव जाति के लिए विनाशकारी है हरे भरे पेड़ नही कटना पानी का संयम बिजली संयम गन्दगी न फैलाना आदि बालिकाए संकल्प दिलाया। साध्वी श्रुतप्रभा ने कहा पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन के लिए इस पृथ्वी पर निवास करने वाले हर संभव प्रयास करना चाहिए। पर्यावरण शुद्धि को बनाए रखे जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मुद्रा प्रदूषण इत्यादि प्रभावो बचा सकता है। इस कार्यक्रम मीना गोलेच्छा स्कूल अध्यापिका, अध्यापक व बालिकाए उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version