केमिकल इकाई में गैस रिसाव प्रकरण
◆गैस रिसाव से एक पुलिस कांस्टेबल सहित 6 लोगों के अचेत होने की सूचना,
◆सभी को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में कराया भर्ती,
◆गैस रिसाव वाले टैंकर को शहर से बाहर भिजवाया,
◆लूणी नदी में खड़ा करवाया गैस रिसाव वाला टैंकर,
◆SDM विवेक व्यास, DSP नीरज कुमारी शर्मा डेलू मौके पर,
◆एहतियात के तौर पर रास्ते को करवाया डायवर्ट।
समदडी रोड़ बालोतरा पुल के पास कैमिकल लीक़ होने से मचा हड़कंप,कुछ लोग हुए बेहोश समदडी रोड़ को पूरा ख़ाली करवा दिया गया हैं आधा दर्जन से ज़्यादा फायरबिग्रेड और एंबुलेंस को तैनात कर दिया है कैमिकल से भरे टैंकर को बालोतरा पुलिस ने मौक़ा रहते टैंकर को लुणी नदी में जाकर छोड़ा, 6 जने घायल