पचपदरा विधानसभा के लिए बजट में प्रमुख सौगाते
- कल्याणपुर व बालोतरा मुख्यालय पर
सावित्री बाई फुले वाचनालय खुलेगा। - ITI बालोतरा को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में
विकसित किया जाएगा। - बालोतरा एवं कल्याणपुर मुख्यालय पर रा.उ.मा.वि. के चारों संकाय कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि संकाय सहित संचालन किया जाएगा।
- कल्याणपुर में अनुसूचित जाति (SC) बालक छात्रावास बनेगा। 5. बालोतरा में नवीन यूनानी पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत ।
- बालोतरा में नवीन होम्योपैथीक पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत ।
- बालोतरा में औद्योगिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु बजट का प्रावधान। 8. बालोतरा- रामसीन मूंगड़ा- मूल की ढाणी- उमरलाई मोरड़ा- पिण्डारण ढाणी सांखला रणिया देशीपुरा-
सवाला खिंचन देशीपुरा धवा तक 65 किमी दोहरी सड़क स्वीकृत । - ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ की लागत से नॉन पेचेबल व मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण होगा।
- बालोतरा शहरी क्षेत्र में 35 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
- मंडापुरा (पचपदरा ) एवं छतरियों का मोर्चा (बालोतरा में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत ।
- बालोतरा में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय स्वीकृत ।
- कल्याणपुर मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय स्वीकृत |
- पचपदरा में इंडेलपेड कन्टेनर डिपो की स्थापना होगी।