जयपुर में सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को बालोतरा जिला मुख्यालय सहित आस-पास के कस्बों-गांवों में सर्वसमाज के बैनर तले बाजार बंद रखकर आक्रोश जताया।
बंद के आह्वान पर बुधवार सुबह शहर के अधिकांश बाजार बंद ही रहे। शहर के मूंगड़ा रोड स्थित श्री वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में आयोजित बैठक में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे। यहां से लोग जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर टायर जलाकर विरोध जताते हुए आक्रोश जताया। कलेक्टर राजेंद्र विजय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर गोगामेड़ी की हत्या करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा देने, परिवार को आजीवन सुरक्षा दिलाने की मांग रखी।
इसी तरह पचपदरा, हाउसिंग बोर्ड, सिवाना, समदड़ी, मायलावास, पाटोदी, मोकलसर सहित विभिन्न कस्बों में लोगों ने आक्रोश जताते हुए जुलूस निकालकर ज्ञापन सौपा ।
शहर के श्री वीर दुर्गादास राजपूत हॉस्टल में सुबह 10 बजे शुरू हुई
बैठक में बालोतरा शहर सहित आस-पास के गांवों से लोग पहुंचे। पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, प्रधान भगवतसिंह जसोल, भाजपा नेता भवानीसिंह टापरा, कमिस ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, चंदनसिंह चांदेसरा, हिमांशुसिंह जसोल, आकड़ली सरपंच रईसदान बागुंडी, मनोहरसिंह टापरा, सवाईसिंह भाटी डाबड़, एडवोकेट जोगेंद्रसिंह सोढ़ा सहित लोगों ने सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या की निंदा की।
उन्होंने राज्यपाल से मामले में शीघ्र कार्रवाई कर हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामला का खुलासा कर फांसी की सजा देने की बात कही। साथ ही गोगामेड़ी के परिवार को आजीवन सुरक्षा देने की मांग की। इसके बाद हॉस्टल से जुलूस के रूप में लोग प्रथम रेलवे फाटक, पुरानी सब्जी मंडी, द्वितीय रेलवे फाटक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय के बाहर सड़क पर युवाओं ने टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। करीब पौन घंटे तक प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस पर दोपहर तक बाजार बंद नजर आए।
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालोतरा में सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आम आदमी पार्टी यूनिट बालोतरा के मुख्य पदाधिकारियों ने बुधवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की पुलिस ने 14 फरवरी 2023 को राजस्थान पुलिस को एक पत्र मय नोट के माध्यम से सूचित किया गया था कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या करने कि साजिश की जा रही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।